श्रीराम को लगाया लड्डू भोग, किया भंडारा

शहर के जीटी रोड स्थित श्रीराम दरबार के वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन भगवान श्रीराम का लड्डू भोग लगाया गया। इस दौरान मंदिर परिसर मे सुबह से दोपहर तक श्रद्धालुओं की भीड़ का अतिरेक लगा रहा। श्रीराम का भोग लगाने को भक्तों में होड़ सी लगी रही। श्रद्धालुओं ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का अभिषेक कर आरती उतारी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 11:07 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 06:12 AM (IST)
श्रीराम को लगाया लड्डू भोग, किया भंडारा
श्रीराम को लगाया लड्डू भोग, किया भंडारा

एटा, जासं। शहर के जीटी रोड स्थित श्रीराम दरबार के वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन भगवान श्रीराम का लड्डू भोग लगाया गया। इस दौरान मंदिर परिसर मे सुबह से दोपहर तक श्रद्धालुओं की भीड़ का अतिरेक लगा रहा। श्रीराम का भोग लगाने को भक्तों में होड़ सी लगी रही। 14 अप्रैल से शुरू हुए भगवान राम के वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन सुबह श्रद्धालुओं ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का अभिषेक कर आरती उतारी। भजन गाए और श्रीराम की जयजयकार कर खूब थिरके और झूमते दिखे।

दोपहर में संतों को भगवान राम के भंडारे का प्रसाद ग्रहण कराया गया। उन्हे दान स्वरूप वस्त्र और दक्षिणा भी भेंट की। इसके उपरांत श्रद्धालुओं को भंडारे का भोज कराया गया। दोपहर से शुरू हुए भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने को देर शाम तक लाखों भक्तों की भीड़ का अतिरेक बना रहा। इस दौरान मंदिर व्यवस्थापकों में रेवाचंद्र हीराणी, हरीश हीराणी, रामदास हीराणी, किशनचंद्र हीराणी, लक्ष्मणदास, मोहन हीराणी, दिनेश हीराणी, राजा, राजू, विकास, शेखूमल, बंजारा, मोहन तारानी, मोहनलाल तारानी, नोतनदास कुंदानी, टिकू तथा महिलाओं में संत परमेश्वरीदेवी, संत गोदावरी देवी, मन्नू भगत, दुर्गा देवी, सरिता देवी, राधा, मोना, वीरा, मुनीशा, भावना आदि अनेक श्रद्धालु शामिल थे।

chat bot
आपका साथी