शीतलपुर तथा जलेसर ने कबड्डी में लहराया परचम

कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम पर हुआ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Aug 2022 04:01 AM (IST) Updated:Tue, 09 Aug 2022 04:01 AM (IST)
शीतलपुर तथा जलेसर ने कबड्डी में लहराया परचम
शीतलपुर तथा जलेसर ने कबड्डी में लहराया परचम

शीतलपुर तथा जलेसर ने कबड्डी में लहराया परचम

जासं, एटा: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम पर हुआ। प्रतियोगिता के सभी वर्गों में खिलाड़ियों ने जीत के लिए जोर लगाया। खिलाड़ी विशांत कुलश्रेष्ठ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता का पहला मैच 14 वर्ष बालक वर्ग का मारहरा तथा अवागढ़ के मध्य खेला गया। मारहरा ने अवागढ़ को 34-19 से हरा दिया। दूसरा मैच शीतलपुर तथा निधौलीकलां के मध्य हुआ, जिसमें शीतलपुर ने निधौलीकलां पर 29-09 अंकों से जीत हासिल की। पहला सेमीफाइनल जैथरा तथा मारहरा के मध्य खेला गया, जिसमें जैथरा को 27-12 से हराकर, मारहरा फाइनल में पहुंचा। दूसरा सेमीफाइनल शीतलपुर तथा सकीट के मध्य हुआ। सकीट 19-15 से विजेता रहा। फाइनल मैच सकीट तथा मारहरा के मध्य हुआ। मारहरा चैंपियन रहा। बालिका वर्ग अंडर-17 का पहला सेमीफाइनल मैच शीतलपुर तथा जैथरा के मध्य खेला गया, जिसमें शीतलपुर ने जैथरा को 15-1 से मात दी। दूसरा सेमीफाइनल मैच अवागढ़ तथा जलेसर के मध्य खेला गया, जिसमें जलेसर ने अवागढ़ को 19-18 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल शीतलपुर तथा जलेसर के मध्य खेला गया, जिसमें शीतलपुर ने 14-12 से जलेसर को हरा दिया। बालक वर्ग 17 वर्ष का पहला सेमीफाइनल मैच अलीगंज तथा जलेसर के मध्य हुआ, जिसमें जलेसर ने अलीगंज को 34-20 अंकों से मात दे फाइनल में जगह बनाई। दूसरा सेमीफाइनल मैच मारहरा तथा सकीट के मध्य खेला गया, जिसमें मारहरा 36-14 से विजयी रही। तथा फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच जलेसर तथा मारहरा के मध्य खेला गया, जिसमें जलेसर की टीम 32-17 से मारहरा को हराकर चैंपियन बनी। अंडर 14 बालिका वर्ग में जैथरा को 10-07 से हराकर मारहरा विजेता रहा। ओपन वर्ग की प्रतियोगिता मंगलवार को होगी। इस अवसर पर जिला व्यायाम शिक्षक रजनीश यादव, राजीव यादव, अभय यादव, चंद्र प्रभा, धर्मेंद्र पाठक, विनय गुप्ता, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, विवेक यादव, राजेश पांडेय, सत्येंद्र यादव, इंद्रेश यादव, मनीष दुबे, अरुण कांत, दलवीर, सेवाराम, मनोज कोच, प्रभात ललित नौक्स, जयराम सिंह, मोनिका सिंह, सर्वेश यादव आदि खेल प्रेमी उपस्थित थे। रेफरी अनिल, धर्मेंद्र यादव, मनोज यादव, लोकेश पचौरी, राजीव वर्मा रहे।

chat bot
आपका साथी