पग-पग पर गंदा पानी, लोगों को हो रही परेशानी

शांतीनगर की नालियां चोक राह में पानी ही पानी कचरा व गंदगी कीमती घरों की बिगाड़ रहा सूरत।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jun 2019 10:09 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jun 2019 06:26 AM (IST)
पग-पग पर गंदा पानी, लोगों को हो रही परेशानी
पग-पग पर गंदा पानी, लोगों को हो रही परेशानी

एटा, जागरण संवाददाता। शहर का शांतीनगर कहने को तो कई बड़ी हस्तियों का रिहायशी क्षेत्र है। यहां क्षेत्रीय सांसद के अलावा कई विधायकों और मौजूदा राज्यसभा सांसद का भी आवास है। कितु इतने वीवीआइपी इलाके के बावजूद इस क्षेत्र के हालात ठीक नही हैं। कई स्थानों पर कचरे के ढेर और गंदगी राहगीरों के लिए सिर दर्द बनी है।

कुछ ऐसी ही स्थिति है शहर के शांतीनगर की। जागरण आपके द्वार के तहत मंगलवार को जब जागरण टीम ने मौके का निरीक्षण किया तो हालात नारकीय दिखे। मुहल्लावासियों में आक्रोश था, कि नागरिक सुविधाएं देने के नाम पर शहरवासियों को तरह तरह की परेशानियो में डालने की प्रतिस्पर्धा सी चल रही है। सफाई कर्मी नियमित साफ सफाई करने नही आते, यदा कदा आते भी हैं तो नालों से कचरा निकाल कर बाहर रख जाते हैं। जो उठान न होने के चलते फिर से नालों में ही प्रवेश कर नालों को चोक कर देते हैं। सफाई नायकों का भी ध्यान इस ओर आज तक नही गया है। कई बार शिकायतें किए जाने के बाद भी मुहल्लावासियों की समस्या का समाधान आज तक नहीं हो सका है।

क्या कहते हैं मुहल्लावासी

--------------

- प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देशभर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का शांतीनगर में कोई अस्तित्व नहीं है। देवेंद्र सिंह जादौन

- मुहल्ले की नालियां चोक रहने से नालों का गंदापानी सड़कों के निकास को बाधित कर रहा है। राजवीर सिंह यादव

- अधिकांश हैंडपंप खराब पड़े हैं, इनमें अभी तक छोटी मोटी खराबी तक तो दूर नहीं की जा सकी है। रानी देवी

- खंभे तक अभी लगाए नहीं जा सकें हैं। जिसके कारण शांतीनगर में अक्सर अंधकार बना रहता है। राजेंद्र सिंह चौहान

chat bot
आपका साथी