थाना दिवस पर अफसरों ने किया शिकायतों का निस्तारण

थाना दिवस पर अफसरों ने किया शिकायतों का निस्तारण डीएम-एसएसपी ने सुनीं शिकायतें अवैध कब्जे मुक्त कराने के दिए निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Aug 2019 10:35 PM (IST) Updated:Mon, 05 Aug 2019 06:31 AM (IST)
थाना दिवस पर अफसरों ने किया शिकायतों का निस्तारण
थाना दिवस पर अफसरों ने किया शिकायतों का निस्तारण

एटा, जागरण संवाददाता। थाना समाधान दिवस पर जिले के विभिन्न थानों में फरियादियों की शिकायतें सुनी गईं। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने इन शिकायतों का निस्तारण किया। सकीट में जिलाधिकारी सुखलाल भारती और एसएसपी स्वप्निल ममगाईं स्वयं मौजूद रहे। यहां तमाम शिकायतें आईं, तत्काल कर्मचारी व पुलिस कर्मी दौड़ाए गए, शिकायतों का सत्यापन किया गया और उनका निस्तारण किया।

सकीट में जनता की अवैध कब्जा, पट्टा, जल निकासी आदि समस्याओं को सुना। डीएम ने इस दौरान थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि थाने में आने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्या को गंभीरता से सुना जाए, यह भी सुनिश्चित करें कि थाना समाधान दिवस में फरियादियों द्वारा दिए जाने वाले प्रत्येक प्रार्थना पत्र को समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित किया जाए। इस दौरान देवेंद्र सिंह निवासी दत्तपुर द्वारा की गई पट्टे की भूमि पर कब्जा दिलाए जाने की शिकायत पर डीएम ने कहा कि सेना में रहने वाले फरियादियों की समस्याओं को थाना स्तर पर गंभीरता से सुना जाए। दत्तपुर मामले में टीम गठित करने के निर्देश दिए। ग्राम के ही कुछ फरियादियों द्वारा की गई चकरोड पर कब्जे की शिकायत पर थाना प्रभारी, राजस्व टीम को निर्देश दिए कि दत्तपुर गांव सहित क्षेत्र में चकरोड को कब्जा मुक्त कराया जाए। बड़े मामलों को निपटाने के लिए लेखपालों की टीम गांवों में भेजने के निर्देश भी दिए। इस दौरान खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी वीपी सिंह व अन्य स्टाफ, लेखपाल, कानूनगो आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी