अब ब्लाक पर श्रमिक करा सकेंगे पंजीयन, लगेंगे शिविर

सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन एवं राष्ट्रीय पेंशन योजना संचालित की हैं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Nov 2020 06:27 AM (IST) Updated:Fri, 06 Nov 2020 06:27 AM (IST)
अब ब्लाक पर श्रमिक करा सकेंगे पंजीयन, लगेंगे शिविर
अब ब्लाक पर श्रमिक करा सकेंगे पंजीयन, लगेंगे शिविर

जासं, एटा: प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना को सफल बनाने के लिए श्रम विभाग तहसील और ब्लाक स्तर पर शिविर लगाएगा। इसमें श्रमिकों का पंजीयन, रिन्यूवल का काम किया जाएगा। साथ ही श्रमिकों को उनके हित में कानून से भी अवगत कराया जाएगा।

श्रमिकों को अपना पंजीयन कराने के लिए अब कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे। उनका पंजीयन और नवीनीकरण विभागीय कर्मचारी शिविर लगाकर ब्लाक और तहसील स्तर पर करेंगे। सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन एवं राष्ट्रीय पेंशन योजना संचालित की हैं। अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीयन कराने के लिए शासन ने आदेश दिया है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी यादवेन्द्र विक्रम ने कहा कि जिले की ब्लाकों में सात दिन इतने ही दिन तहसील और जिला स्तर पर श्रमिकों के लिए शिविर लगाए जाएंगे। 21 दिन तक चलने वाले इस अभियान में अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीकरण किया जाएगा। शिविर आयोजन में डीसी मनरेगा और एडीओ स्तर से भी मजदूरों को श्रम विभाग से जोड़ा जाएगा। इन शिविरों में महिला श्रमिकों पर अधिकारियों का अधिक फोकस रहेगा।

chat bot
आपका साथी