मिशन शक्ति: महिलाओं को आत्मरक्षा का सलीका सिखा रही पुलिस

शहर गांव बाजार और स्कूलों में किया जा रहा जागरूक सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचेंगी टीमें

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:19 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:19 AM (IST)
मिशन शक्ति: महिलाओं को आत्मरक्षा का सलीका सिखा रही पुलिस
मिशन शक्ति: महिलाओं को आत्मरक्षा का सलीका सिखा रही पुलिस

एटा: सरकार द्वारा चलाए गए मिशन शक्ति अभियान को लेकर पुलिस प्रशासन महिलाओं को आत्मरक्षा का सलीका सिखा रहा है। उन्हें बताया जा रहा है कि संकट में फंसने पर किस तरह से पुलिस की मदद लेनी है। इस समय शहर, गांव, बाजार और स्कूलों में महिलाओं को जाग्रत किया जा रहा है। हालांकि अभी तक किसी की ओर से मदद मांगने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।

पुलिस का मानना है कि पहले महिलाओं को जागरूक किया जाए, ताकि संकट में फंसने पर वे मदद मांग सकें। इसके लिए प्रत्येक थाने में महिला पुलिसकर्मियों की टीमें भी गठित कर दी गई हैं। यह टीमें गांव-गांव पहुंच रही हैं। जहां भी बाजार में महिलाएं अधिक संख्या में दिखाई देती हैं। वहीं पुलिसकर्मी पहुंच जाते हैं, जिनमें पुरुष और महिला पुलिसकर्मी शामिल होते हैं। अभियान की एसएसपी सुनील कुमार सिंह स्वयं प्रतिदिन मानीटरिग कर रहे हैं। अभियान को शुरू हुए अभी तीन दिन ही हुए हैं। ²श्य 1 - जीजीआइसी, एटा दोपहर 12 बजे सीओ सिटी राजकुमार सिंह व महिला थाना प्रभारी कंचन कटियार राजकीय बालिका इंटर कालेज में पहुंचे और छात्राओं को एकत्रित कर उन्हें संबोधित किया। छात्राओं को बताया गया कि अगर कोई उन्हें परेशान करता है तो तत्काल 112 नंबर पर डायल करें। इस दौरान मौजूद पुलिस कर्मियों ने अपने मोबाइल नंबर भी छात्राओं को दिए और उनसे कहा कि यह नंबर अन्य छात्राओं को भी दें। ²श्य 2-अवागढ़ माता मंदिर

---------------------

अवागढ़ कस्बा में माता मंदिर पर जब थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने महिला भक्तों की भीड़ देखी तो पुलिस की टीम वहां पहुंच गई और सचेत किया कि अगर कोई कठिनाई आती है तो तत्काल पुलिस को बताएं। यहां भी मोबाइल नंबर दिए गए। ²श्य 3-गांधी मार्केट

------------------

गांधी मार्केट में जा रहीं महिलाओं को शहर कोतवाली इंस्पेक्टर क्राइम संजीव त्यागी और उनकी टीम दोपहर के वक्त जागरूक करते दिखाई दी। यहां महिलाओं को बताया गया कि कोई भी परेशानी होने पर 112, 1090 आदि हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना दी जाए। ²श्य 4-जैथरा

-------------

जैथरा कस्बा में भी ग्रामीण क्षेत्र से आईं बंजारा महिला घूम रही थीं। थाने की टीम उनके पास पहुंची, जिनमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं। इन महिलाओं को विशेष तौर पर समझाया गया कि वे मिशन शक्ति के बारे में भलीभांति जानें। थाना स्तर पर टीम गठित है। टीम को सूचना मिलने पर तत्काल वह मौके पर पहुंचेगी। महिलाएं अपने अधिकार समझें

----------------------

मिशन शक्ति को लेकर अभियान संचालित कर रहीं थाना प्रभारी महिला थाना कंचन कटियार ने कहा कि महिलाएं अपने अधिकारों को समझें और अगर उन्हें कोई परेशान करता है तो पुलिस को बताने में संकोच न करें। महिला थाना की टीम तत्काल महिलाओं के सहयोग के लिए पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी