हंसिया से पत्नी पर हमला, हालत गंभीर

जागरण संवाददाता, एटा: जलेसर क्षेत्र में ससुराल जाने से इन्कार करने पर पति ने हंसिया से पत्नी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Aug 2017 06:04 PM (IST) Updated:Thu, 10 Aug 2017 06:04 PM (IST)
हंसिया से पत्नी पर हमला, हालत गंभीर
हंसिया से पत्नी पर हमला, हालत गंभीर

जागरण संवाददाता, एटा: जलेसर क्षेत्र में ससुराल जाने से इन्कार करने पर पति ने हंसिया से पत्नी पर हमला बोल दिया। चीखपुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने समीपवर्ती लोगों की मदद से आरोपी पति और उसके चार रिश्तेदारों को पकड़ लिया। सभी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। स्वास्थ्य केंद्र से महिला की हालत ¨चताजनक देखते हुए उसे आगरा रेफर कर दिया।

मथुरा जिले के राया क्षेत्र के ग्राम स्वरूपा निवासी ¨टकू उर्फ ¨चकू अपने रिश्तेदारों के साथ रक्षाबंधन पर्व पर मायके आई पत्नी सावित्री को बुलाने आया था। पत्नी ने पिता व अन्य परिजनों को बताया कि पति दहेज की मांग को लेकर आए दिन उसकी मारपीट करता है। पत्नी ने फिलहाल ससुराल जाने से साफ इन्कार कर दिया, जिससे कुपित होकर ¨टकू ने अपने रिश्तेदारों की मदद से हंसिया से सावित्री पर हमला बोल दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गई। चीखपुकार सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने आरोपी ¨टकू और उसके चारों रिश्तेदारों को पकड़ लिया।

घटना की जानकारी सावित्री के मायके वालों ने पुलिस को दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोपी ¨टकू और उसके रिश्तेदारों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इधर मरणासन्न हालत में सावित्री को परिजनों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने विवाहिता की हालत ¨चताजनक देखते हुए उसे आगरा रेफर कर दिया। घायल सावित्री के परिजनों का कहना था कि दो साल पूर्व हुई शादी के बाद से ही ¨टकू पत्नी का उत्पीड़न करता आ रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पति और उसके रिश्तेदार हिरासत में हैं। घटना के संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी