पांच घंटे की बिजली कटौती से परेशान रहे लोग

काम पूरा करने के लिए विभाग ने ढाई घंटे तक बिजली सप्लाई न रहने की बात कही थी मगर पांच घंटे तक सप्लाई नहीं आई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 06:54 AM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 06:54 AM (IST)
पांच घंटे की बिजली कटौती से परेशान रहे लोग
पांच घंटे की बिजली कटौती से परेशान रहे लोग

एटा: गंगनपुर बिजली घर पर 132 केवीए की लाइन पर काम होने के कारण शहर में पांच घंटे की बिजली कटौती रही। इससे शाम के वक्त लोग पानी के लिए तरस गए।

शहर के शिकोहाबाद रोड स्थित गंगनपुर बिजली घर पर 220 केवीए पर शनिवार को काम किया गया। जिसे लेकर शहर में ढाई बजे से बिजली की कटौती की गई। काम पूरा करने के लिए विभाग ने ढाई घंटे तक बिजली सप्लाई न रहने की बात कही थी। मगर पांच घंटे तक शहर के अलीगंज तिराहा, मंडी समिति, विकास भवन, कैलाशगंज, होली मुहल्ला, किदवई नगर आदि मुहल्लों को सप्लाई नहीं मिल सकी। शाम को सप्लाई न आने के कारण लोग पानी के लिए तरस गए। खाना तैयार होने के लिए लोग आस पास लगे हैंडपंपों से पानी लेकर घर पहुंचे। इतना ही नहीं सप्लाई न आने के कारण अधिकांश बाजार और मुहल्लों में अंधकार छाया रहा। वहीं अधिशासी अभियंता आरवी राय ने कहा कि लाइन तैयार करने में अधिक समय लग गया। काम पूरा होते ही सप्लाई सुचारू करा दी गई।

chat bot
आपका साथी