जैथरा व निधौलीकलां में फायरिग

जासं एटा जैथरा क्षेत्र में कुछ लोगों ने मारपीट के बाद फायरिग कर दी। मारपीट में एक यु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 May 2020 10:43 PM (IST) Updated:Thu, 07 May 2020 10:43 PM (IST)
जैथरा व निधौलीकलां में फायरिग
जैथरा व निधौलीकलां में फायरिग

जासं, एटा: जैथरा क्षेत्र में कुछ लोगों ने मारपीट के बाद फायरिग कर दी। मारपीट में एक युवक घायल हो गया। वहीं निधौलीकलां क्षेत्र में गेहूं की कटाई को लेकर मारपीट व फायरिग करने का मामला दर्ज हुआ है।

बुधवार शाम ग्राम नगरिया निवासी मोनू ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को वह तथा हिमांशु हलवाई से जलेबी खरीद रहे थे। तभी गांव के ही योगेंद्र पाल उर्फ जुगेंद्र से कहासुनी हो गई। आरोप है कि कहासुनी के बाद योगेंद्र ने अपने तीन अन्य स्वजनों की मदद से मारपीट कर उसे घायल कर दिया। इसके बाद आरोपितों द्वारा फायरिग की गई, जिसमें गोली लगने से वह और उसके कई परिजन बाल-बाल बच गए। जैथरा की धुमरी चौकी प्रभारी राम सिंह ने बताया कि मोनू की तहरीर पर योगेंद्र समेत चार के खिलाफ मारपीट व फायरिग का मामला दर्ज कर लिया गया है।

दूसरी ओर निधौलीकलां क्षेत्र के ग्राम नगला खिल्ली निवासी सुरेशचंद्र और राहुल के बीच गेहूं की कटाई को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि राहुल ने अपने सात अन्य स्वजनों की मदद से मारपीट कर सुरेशचंद्र को घायल कर दिया। पीड़ित ने राहुल और उसके स्वजनों पर फायरिग करने का भी आरोप लगाया है।

chat bot
आपका साथी