प्राइवेट स्कूल की तरह सरकारी शिक्षक के गले में लटका होगा आइ कार्ड

बेसिक शिक्षा में काफी इंतजार के बाद वितरण शुरू पिछले साल दिए गए थे निर्देश और बजट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:56 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 06:56 AM (IST)
प्राइवेट स्कूल की तरह सरकारी शिक्षक के गले में लटका होगा आइ कार्ड
प्राइवेट स्कूल की तरह सरकारी शिक्षक के गले में लटका होगा आइ कार्ड

जागरण संवाददाता, एटा: बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को काफी इंतजार के बाद अब परिचय पत्र मिल गए हैं। प्राइवेट स्कूलों की तरह सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के गले में भी जल्द आइ कार्ड लटका नजर आएगा। पिछले साल निर्देशों के साथ बजट मिलने की स्थिति में अब आइ कार्ड वितरण शुरू हो पाया है।

राज्य परियोजना निदेशक बेसिक शिक्षा द्वारा पिछले साल ही सभी शिक्षकों और शिक्षाकर्मियों को परिचय पत्र उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए थे। पिछले वित्तीय वर्ष में शिक्षकों के परिचय पत्र बनाए जाने का कार्य शुरू हो पाया था कि लाकडाउन के कारण अधर में लटक गया। जुलाई में परिचय पत्र बनवाने के लिए विभाग सक्रिय हुआ और अब जिले के पांच हजार से ज्यादा कर्मियों को परिचय पत्र बनने के बाद न्याय पंचायत स्तर से वितरण कराया जा रहा है। हालांकि परिचय पत्र वितरण में कुछ खामियां भी सामने आ रही हैं, जिसमें परिचय पत्र की त्रुटियां देखकर उनका संशोधन कराने की कार्रवाई भी कराई जा रही है। बीएसए संजय सिंह के अनुसार सभी शिक्षकों को परिचय पत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिन्हें शासन की मंशा के अनुरूप शिक्षक शिक्षण के दौरान भी प्रयोग करेंगे। उधर परिचय पत्र के नाम पर कुछ विभागीय कर्मी शिक्षकों से वसूली करने जैसी शिकायतें भी शिक्षक संगठनों तक पहुंची हैं। संगठनों ने कहा है कि परिचय पत्र देना विभाग की जिम्मेदारी है। कोई भी शिक्षक शुल्क न दें।

chat bot
आपका साथी