रोडवेज में फर्जी चालक परिचालकों का जोर

डीएम के निर्देश पर कार्रवाई अनाधिकृत चालक पकड़ा ड्यूटी से गायब निलंबित मिलीभगत से काफी दिनों से चल रहा है खेल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Aug 2022 03:59 AM (IST) Updated:Sat, 06 Aug 2022 03:59 AM (IST)
रोडवेज में फर्जी चालक परिचालकों का जोर
रोडवेज में फर्जी चालक परिचालकों का जोर

रोडवेज में फर्जी चालक परिचालकों का जोर

जासं, एटा: डिपो की बसों में फर्जी और अनाधिकृत चालक-परिचालकों द्वारा बस संचालन का खेल जोरों पर चल रहा है। जिलाधिकारी के निर्देश पर हुई कार्रवाई में गुरुवार को अलीगंज मार्ग पर संचालित रोडवेज बस में अनाधिकृत चालक मिला। ड्यूटी से गायब चालक को निलंबित किया गया है। रोडवेज की बसों में फर्जी और अनाधिकृत चालक-परिचालकों द्वारा पथ संचालन को लेकर काफी दिनों से स्थितियां सामने आती रही है। बसों में राजस्व चोरी के लिए डुप्लीकेट परिचालक टिकट काटते दिखाई दे सकते हैं तो दूसरी ओर यही स्थिति चालकों को लेकर भी है कि ड्यूटी स्लिप किसी के नाम और ड्राइविंग अनाधिकृत चालकों से करा कर नियमों को पलीता लगाया जा रहा है। पहले भी कई बार फर्जी चालक-परिचालकों का मामला चोरी छुपे नहीं बल्कि जिम्मेदारों की शह पर चलता रहा है। शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को अलीगंज-गढ़िया जगन्नाथ के लिए संचालित बस संख्या यूपी 81-एएफ-9145 उपजिलाधिकारी को भेजकर चेक कराया। बस स्थाई चालक विनेश राठौर की ड्यूटी थी, लेकिन बस अनाधिकृत चालक चला रहा था। हालांकि जिलाधिकारी की कार्रवाई पर रोडवेज अधिकारियों ने अपनी फजीहत बचाने के लिए स्थाई चालक वीनेश को निलंबित कर दिया, लेकिन बस के परिचालक रूट आफ कर कार्रवाई की औपचारिकता कर दी, जबकि अनाधिकृत चालक द्वारा बस चलाने के मामले में परिचालक की भूमिका भी अहम थी। खास बात तो यह है कि विभाग के द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक तक को इस संबंध में तत्काल सूचना नहीं दी गई। सूत्रों की माने तो पकड़ी गई बस पर स्थाई परिचालक के स्थान पर अनाधिकृत चालक काफी समय से बस संचालन कर रहा है। कार्यशाला से बस वहीं ले जाता रहा, लेकिन जिम्मेदारों ने कभी भी नहीं टोका। यह तो रोडवेज बसों में चालक-परिचालकों के फर्जीवाड़े का नमूना है, जबकि ज्यादातर मार्गों पर डुप्लीकेट परिचालक और चालक बस संचालन कर रहे और वह भी बिना किसी डर के। ऐसी स्थितियों से जिम्मेदार अधिकारियों की कारगुजारी पर भी प्रश्नचिंह लग गया है। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल का कहना है कि शिकायत मिली जिस पर कार्यवाही कराई गई है। रोडवेज अधिकारियों को भी हिदायत दी है कहां से देते है पगार -रोडवेज की बसों में अनाधिकृत रूप से बस संचालन कर रहे चालक-परिचालकों को आखिर ड्यूटी पर कार्यरत चालक परिचालक कहां से पगार दे रहे हैं यह भी जांच का विषय है। वैसे तो स्पष्ट है कि राजस्व चोरी के खेल में अनाधिकृत चालक-परिचालकों के तार जुड़े हैं।

chat bot
आपका साथी