चपरई गांव में बल्लियों के सहारे दौड़ रहा करंट

खेत पर नीचे झूल रहे तार हादसे के रहती आशंका विभाग नहीं कर रहा सुनवाई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 06:17 AM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 06:17 AM (IST)
चपरई गांव में बल्लियों के सहारे दौड़ रहा करंट
चपरई गांव में बल्लियों के सहारे दौड़ रहा करंट

एटा, जासं। चपरई गांव में बल्लियों के सहारे बिजली करंट दौड़ रहा है। दो चार मीटर नहीं पांच सौ मीटर लंबी केबिल को लकड़ी की बल्लियों के सहारे लगाया गया है। इससे हादसे की आशंका बनी रहती है।

खुद का लाइन लास कम करने के लिए बिजली विभाग लगातार उपभोक्ताओं पर जुर्माना एवं रिपोर्ट दर्ज करा रहा है, लेकिन उपभोक्ताओं को सुविधा देने के नाम पर बिजली विभाग लोगों को ठेंगा दिखा रहा है। शहर के साथ ही आसपास इलाकों में भी बल्लियों के सहारे बिजली के तार खिंचे हुए हैं। पराग डेयरी समीप स्थित काशीराम आवास कालोनी से लाइन खेतों से होकर गुजारी गई है। बल्लियों के सहारे करीब पांच सौ मीटर तक केबिल डालकर लाइन ले जाई गई है। खेत पर तार नीचे झूल रहे हैं। इनसे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने बताया कि खंभे लगवाने के लिए विभागीय अधिकारियों से कहा था। इस पर उन्होंने ज्यादा आबादी न होने के कारण खंभे लगवाने से मना कर दिया। अधिशासी अभियंता आरवी राय ने कहा कि बल्लियों के सहारे चल रही लाइन को हटवाया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी