ढांचा विध्वंस फैसले को लेकर सतर्क रही पुलिस

हिदू-मुस्लिम मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:07 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 07:07 AM (IST)
ढांचा विध्वंस फैसले को लेकर सतर्क रही पुलिस
ढांचा विध्वंस फैसले को लेकर सतर्क रही पुलिस

एटा, जासं। ढांचा विध्वंस के अदालती फैसले को लेकर पुलिस ने अतिरिक्त सतर्कता बरती। जिलेभर के संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती रही। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी दिनभर गश्त पर रहे। यह सतर्कता हाथरस दुष्कर्म कांड के संदर्भ में भी थी।

बुधवार को ढांचा विध्वंस पर फैसले को लेकर सुबह से ही पुलिस प्रशासन अलर्ट था। हिदू-मुस्लिम मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। इस दौरान मोबाइल पार्टियां भी गश्त पर रहीं। शहर में एसडीएम और सीओ सिटी के नेतृत्व में पुलिस बल मार्च करता रहा। होली मुहल्ला, किदवई नगर, रैवाड़ी मुहल्ला, मारहरा दरवाजा, पीपल अड्डा समेत कई स्थानों पर गली-कूचों में भी पुलिस की तैनाती की गई। इसी तरह कस्बाई इलाकों में भी संवेदनशील प्वाइंट चिह्नित कर वहां भी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। मारहरा, निधौली कलां, सकीट, अलीगंज, राजा का रामपुर, जैथरा, मिरहची, अवागढ़, जलेसर में भी पुलिस फोर्स तैनात रहा। कस्बाई इलाकों में अधिकारी सुबह से ही भ्रमण पर रहे और पुलिस की अतिरिक्त पार्टियां भी गश्त करती रहीं। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि जिलेभर में शांति रही। यह सतर्कता ढांचा विध्वंस फैसले तथा हाथरस कांड के मद्देनजर बरती गई।

chat bot
आपका साथी