कोरोना योद्धाओं पर हमला, लूट

शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नन्नूमल चौराहे पर भीड़भाड़ वाले इलाके

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 03:52 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 03:52 AM (IST)
कोरोना योद्धाओं पर हमला, लूट
कोरोना योद्धाओं पर हमला, लूट

जागरण संवाददाता, एटा : शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नन्नूमल चौराहे पर भीड़भाड़ वाले इलाके में कोरोना टेस्टिग के लिए एंबुलेंस लेकर जा रहे दो स्वास्थ्य कर्मियों पर बाइक सवार हमलावरों ने हमला कर दिया। उनके साथ मारपीट की गई और इस दौरान खींचतान में जेब से गिरे रुपये व सोने की चेन भी हमलावर उठा ले गए।

स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मचारी सुमित कुमार व रोहित कुमार एंबुलेंस से कोरोना टेस्टिग का सामान लेकर लौट रहे थे। तभी नन्नूमल चौराहा पर साइड देने के पीछे बाइक सवार दो युवक दोनों कर्मचारियों से भिड़ गए। उन्हें गाड़ी से नीचे उतार लिया और उनके साथ मारपीट की। इस दौरान काफी भीड़ एकत्रित हो गई। चौराहा पर एक भी पुलिस कर्मी तैनात नहीं था, जबकि यह चौराहा शहर का व्यस्त इलाका है। भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई दुस्साहसिक घटना के बाद हमलावर एक कर्मचारी की जेब से गिरे 2500 रुपये और सोने की चेन भी उठा ले गए, लेकिन तब तक लोगों ने भागते हमलावरों के फोटो खींच लिए। बाद में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया और तहरीर देने कोतवाली पहुंच गए। तहरीर में हमलावर अज्ञात दिखाए गए हैं, जबकि उनका बाइक नंबर पुलिस को बताया गया है। इंस्पेक्टर सुभाष बाबू ने बताया कि हमलावरों की तलाश की जा रही है। कोरोना योद्धाओं पर हमला करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। उधर स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले के बाद कर्मचारियों में रोष व्याप्त है तथा हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे कैसे काम कर पाएंगे।

chat bot
आपका साथी