एआरटीओ और थाना प्रभारी समेत 26 लोग कोरोना संक्रमित

24 अन्य लोग भी संक्रमित हुए हैं शहर के पीपल अड्डा में एक बार फिर पॉजिटिव केस निकले

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2020 06:11 AM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2020 06:11 AM (IST)
एआरटीओ और थाना प्रभारी समेत 26 लोग कोरोना संक्रमित
एआरटीओ और थाना प्रभारी समेत 26 लोग कोरोना संक्रमित

एटा, जासं: सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी और एक पुलिस थाना प्रभारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। जांच रिपोर्ट आने पर वह होम आइसोलेट हो गए हैं। इनके अलावा 24 अन्य लोग भी संक्रमित हुए हैं।

एआरटीओ को पिछले दो दिनों से बुखार आ रहा था। संदेह के आधार पर बुधवार को उन्होंने एंटीजन रैपिड टेस्ट किट के जरिए अपनी कोरोना जांच कराई। इसमें उन्हें पॉजिटिव घोषित किया गया। टीम ने एआरटीओ को दवा, सावधानी आदि की जानकारी देते हुए होम आइसोलेट कर दिया। उधर, जसरथपुर के थाना प्रभारी भी एंटीजन रैपिड जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। इनके अलावा शहर के पीपल अड्डा में एक बार फिर पॉजिटिव केस निकले हैं। यहां की तीन महिला, एक वृद्ध व एक बच्चा पॉजिटिव पाया गया है। उधर, शीतलपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव जिरसमी में तीन पुरुष, दो महिलाएं और दो किशोरी पॉजिटिव पाई गई हैं। गांव शिवसिंहपुर निवासी एक व्यक्ति, मारहरा ब्लॉक के मीरा की सराय निवासी युवक, गांगूपुरा निवासी वृद्ध, गांव गढौली निवासी युवक, जैथरा के जीवनाबाद निवासी एक पुरुष, जलेसर क्षेत्र के गांव नगला मितन निवासी युवक, शहर के अशोक नगर निवासी युवक, मंडी समिति के पास रहने वाली महिला, शहर के दो युवकों सहित मैनपुरी के भी दो युवक यहां जांच में संक्रमित मिले हैं।

chat bot
आपका साथी