कोविड हेल्पडेस्क बनाएं, 50 फीसद कर्मचारी ही आएं

रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर विशेष नजर रखी जाए जिलाधिकारी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Jan 2022 05:04 AM (IST) Updated:Thu, 13 Jan 2022 05:04 AM (IST)
कोविड हेल्पडेस्क बनाएं, 50 फीसद कर्मचारी ही आएं
कोविड हेल्पडेस्क बनाएं, 50 फीसद कर्मचारी ही आएं

जासं, एटा : कोरोना की बढ़ती रफ्तार के मद्देनजर सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक विभाग में कोविड हेल्पडेस्क बनाई जाए तथा दफ्तरों में 50 फीसद क्षमता के साथ ही कर्मचारी काम करें।

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर विशेष नजर रखी जाए। यहां आने वाले हर यात्री की स्क्रीनिग की जाए तथा जिसमें भी कोविड के प्रारंभिक लक्षण हों उसका एंटीजन टेस्ट अवश्य किया जाए। अगर कोई पाजिटिव आता है तो तत्काल उसे चिकित्सकीय सुविधा प्रदान करते हुए कोविड अस्पतालों में भेजा जाए। जो लोग स्वेच्छा से टेस्ट कराना चाहते है, उनका भी टेस्ट कराया जाए। डीएम ने कहा कि समस्त सरकारी कार्यालय, निजी कार्यालय अधिकतम 50 फीसद कर्मचारियों की क्षमता के साथ रोस्टर के आधार पर कार्य करेंगे एवं कार्यालय में कोविड हेल्पडेस्क अनिवार्य रूप से स्थापित किए जाएं। निजी कार्यालय के कर्मचारी यदि कोविड पाजिटिव पाए जाते हैं तो उन्हें सात दिन के होम आइसोलेशन की अवधि के वेतन का भी भुगतान किया जाए, जिससे उनको आर्थिक कठिनाई न हो। जिन शैक्षणिक संस्थाओं में परीक्षाएं एवं प्रतियोगात्मक कार्य किए जा रहें, उससे संबंधित छात्रों को परीक्षा एवं प्रैक्टिकल के लिए शैक्षणिक संस्थाओं में आने की छूट रहेगी। सभी दिशा-निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।

chat bot
आपका साथी