जनपद में सुस्त पड़ा संचारी रोग नियंत्रण अभियान

जागरूकता कार्यक्रम औपचारिकता तक सीमित रह गए खुद स्वास्थ्य महकमा ही कर रहा खानापूर्ति

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 06:59 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 06:59 AM (IST)
जनपद में सुस्त पड़ा संचारी रोग नियंत्रण अभियान
जनपद में सुस्त पड़ा संचारी रोग नियंत्रण अभियान

जागरण संवाददाता, एटा: जिले में संचारी रोगों का हमला लगातार तेज हो रहा है। मलेरिया, डेंगू आदि लोगों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। कुछ इसी तरह के संचारी रोगों की रोकथाम के लिए एक अक्टूबर से पूरे महीने की जागरूकता कार्यक्रमों की तैयारी तो की गई थी, लेकिन खुद शासन के एक के बाद एक अभियान के चलते संचारी रोगों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम औपचारिकता तक सीमित रह गए हैं। स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आंगनबाड़ी स्वास्थ्य विभाग आदि को संयुक्त रूप से संचारी रोगों की रोकथाम के लिए काम करना था। वहीं यह महकमे दूसरे जागरूकता कार्यक्रमों में उलझ गए। एक सप्ताह से जहां मिशन शक्ति के अंतर्गत कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है तो ऐसे में संचारी रोगों की जागरूकता ठप पड़ी है। इतना ही नहीं परिवहन विभाग में सड़क सुरक्षा का जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर रहा है। संचारी रोग नियंत्रण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में तो किसी भी तरह की जागरूकता न होने से रोग बढ़ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी