रोडवेज बस और कार में भिड़ंत, तीन की मौत

एटा जासं। थाना मलावन क्षेत्र के अंतर्गत एटा-कानपुर हाईवे पर गांव पथरौआ के निकट बेवर डिपो की रोडवेज बस और कार में हुई भीषण भिड़ंत में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हुए हैं। घायलों में दो की हालत नाजुक बनी हुई है उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया है। कुरावली से एटा की ओर एक ओमनी कार आ रही थी। तभी इधर से जा रही एक रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी। दोनों ही गाड़ियां रफ्तार से थीं। कार के परखच्चे उड़ गए। इस कार में दस लोग सवार थे जिनमें से तीन लोगों कार चालक एवं मालिक 37 वर्षीय सुरेंद्र कुमार निवासी गांव नगला मोती थाना क्षेत्र मलावन जनपद एटा 28 वर्षीय रामब्रज निवासी भगवंतपुर थाना औंछा जनपद मैनपुरी तथा 10 वर्षीय सोनम निवासी काशीराम कालोनी मानपुर एटा की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 10:47 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:03 AM (IST)
रोडवेज बस और कार में भिड़ंत, तीन की मौत
रोडवेज बस और कार में भिड़ंत, तीन की मौत

एटा, जासं। थाना मलावन क्षेत्र के अंतर्गत एटा-कानपुर हाईवे पर गांव पथरौआ के निकट बेवर डिपो की रोडवेज बस और कार में हुई भीषण भिड़ंत में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हुए हैं। घायलों में दो की हालत नाजुक बनी हुई है, उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया है।

कुरावली से एटा की ओर एक ओमनी कार आ रही थी। तभी इधर से जा रही एक रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी। दोनों ही गाड़ियां रफ्तार से थीं। कार के परखच्चे उड़ गए। इस कार में दस लोग सवार थे, जिनमें से तीन लोगों कार चालक एवं मालिक 37 वर्षीय सुरेंद्र कुमार निवासी गांव नगला मोती थाना क्षेत्र मलावन जनपद एटा, 28 वर्षीय रामब्रज निवासी भगवंतपुर थाना औंछा जनपद मैनपुरी तथा 10 वर्षीय सोनम निवासी काशीराम कालोनी मानपुर एटा की मौत हो गई। हादसे में आकाश, राधा निवासी काशीराम कालोनी मानपुर, श्यामवीर निवासी लखौरा निवासी कुरावली जनपद मैनपुरी, आदेश निवासी नगला जई थाना जसरथपुर एटा, साबिर निवासी रीचपुरा थाना क्षेत्र कुरावली जनपद मैनपुरी, विमलेश निवासी भगवंतपुर थाना औंछा जनपद मैनपुरी व एक अन्य घायल हो गए। कार में सवार कोई भी शख्स घायल होने से नहीं बचा, जिन तीन लोगों की मौत हुई है उन्हें भी जिला अस्पताल लाया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ा। शेष घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां से दो को आगरा रेफर कर दिया। पुलिस ने रोडवेज बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

chat bot
आपका साथी