वायरल की गिरफ्त में आ रहे बच्चे और बुजुर्ग

एटा, जासं। मौसम में हो रहे परिवर्तन के चलते इन दिनों वायरल और खांसी-जुकाम की समस्याएं बढ़ने लगी हैं। बच्चे और वृद्ध सर्वाधिक इन रोगों की गिरफ्त में आने लगे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Feb 2019 11:04 PM (IST) Updated:Fri, 01 Feb 2019 11:04 PM (IST)
वायरल की गिरफ्त में आ रहे बच्चे और बुजुर्ग
वायरल की गिरफ्त में आ रहे बच्चे और बुजुर्ग

एटा, जासं। मौसम में हो रहे परिवर्तन के चलते इन दिनों वायरल और खांसी-जुकाम की समस्याएं बढ़ने लगी हैं। बच्चे और वृद्ध सर्वाधिक इन रोगों की गिरफ्त में आने लगे हैं।

पिछले दिनों हुई तेज हवाओं के साथ वर्षा ने जो गलनभरी सर्दी का अहसास कराया है, उसका असर अब लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने लगा है। लगातार आसमान में बादलों के छाए रहने से तापमान में भी गिरावट आ गई है। इससे बच्चों की सेहत पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल में रोज आने वाले मरीजों में अकेले बच्चों की तादाद 150 के आंकड़े तक जा पहुंची हैं। इसमें अधिकतर सर्दी, खासी, जुकाम और वायरल फीवर से पीड़ित हैं। चिकित्सकों की माने तो ऐसे समय बच्चों की देखभाल पर ध्यान देना बहुत जरूरी है।

बाल रोग विशेषज्ञ डा. अशोक चौरसिया ने सुझाव दिया कि ऐसे सीजन में बच्चों को पानी उबालकर पिलाए। बाहर निकलने से पहले बच्चों का सिर अच्छी तरीके से ढकें। 5 दिन से खराब है सीबीसी मशीन

-------------------

जिला अस्पताल की सीबीसी मशीन पिछले पांच दिनों से खराब पड़ी है। जिसके कारण मरीजों को सीबीसी जांच कराने के लिए अस्पताल से बाहर पैथोलोजी सेंटर पर अधिक धनराशि खर्च करने को विवश होना पड़ रहा है। पैथोलोजी के एलटी डीएस कुलश्रेष्ठ, लैब टेक्नीशियन संजीव कुमार ने बताया कि उनके पास प्रतिदिन 60 से 70 मरीज जांच कराने आ रहे हैं। उनकी सीबीसी जांच को छोड़कर शेष सभी जांचे की जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी