बैंकों और एटीएम की चली चेकिग, कइयों से पूछताछ

बैंकों में जाकर पुलिस अधिकारियों ने कैमरे की व्यवस्था देखी कई जगह कैमरे काम करते नहीं मिले

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 06:14 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 06:14 AM (IST)
बैंकों और एटीएम की चली चेकिग, कइयों से पूछताछ
बैंकों और एटीएम की चली चेकिग, कइयों से पूछताछ

जागरण संवाददाता, एटा: पुलिस ने जिलेभर में बैंकों और एटीएम की चेकिग के लिए अभियान चलाया। इस दौरान कइयों पूछताछ भी की गई।

सुबह के वक्त सभी बैंकों में पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों ने जाकर चेकिग की। शहर में बैंकों में जाकर पुलिस अधिकारियों ने कैमरे की व्यवस्था देखी। जहां कैमरे काम नहीं कर रहे थे उन बैंकों के प्रबंधकों से कहा गया कि इनको सही कराएं और हर पल की फीड बैंक के पास रहनी चाहिए। इसी तरह एटीएम पर भी पुलिस पहुंची। शहर में सीओ सिटी राजकुमार सिंह ने स्वयं जाकर बैंकों का हाल-चाल जाना और पूछताछ भी की। यही क्रम जिलेभर में चलता रहा। जनपद के अलीगंज, मलावन, जलेसर, अवागढ़, निधौली कलां, मारहरा, मिरहची, सकीट, राजा का रामपुर, जैथरा, आदि कस्बाई इलाकों तथा गांवों की बैंकों में भी पुलिसकर्मियों की टीम पहुंची और चेकिग की।

chat bot
आपका साथी