उर्स में कव्वालों ने बांधा समां

कस्बा मलावन में दरगाह हजरत कमाल खान पर उर्स मुबारक बड़ी ही शिद्दत और अकीदत के साथ मनाया गया। इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। उर्स में हुई कव्वाली में कव्वालों ने समां बांध दिया। उर्स में तमाम अकीदतमंदों ने अमन चैन की दुआ मांगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 12:39 AM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 06:13 AM (IST)
उर्स में कव्वालों ने बांधा समां
उर्स में कव्वालों ने बांधा समां

मलावन, जासं। कस्बा मलावन में दरगाह हजरत कमाल खान पर उर्स मुबारक बड़ी ही शिद्दत और अकीदत के साथ मनाया गया। इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। उर्स में हुई कव्वाली में कव्वालों ने समां बांध दिया। उर्स में तमाम अकीदतमंदों ने अमन, चैन की दुआ मांगी।

हजरत कमाल खां साहब आगरा वाले की दरगाह पर यह उर्स हर साल आयोजित किया जाता है और तमाम लोग यहां आकर अपने व अपने परिवारों के लिए दुआ करते हैं। कस्बे में यह मान्यता वाली मजार है, उर्स में तिलावत कुरान तकरीर हाफिज शमशाद ने की। इसके बाद कव्वाली का कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमें बाहर से आए कव्वाल दिलशाद राजा तथा मैनपुरी के कव्वाल मुन्ना मेहरबान फर्रुखाबादी ने अपने-अपने कलाम पेश कर कार्यक्रम में समां बांध दिया। उर्स में आए लोगों द्वारा की गई फरमाइश पर भी कव्वालों ने अपने-अपने कलाम सुनाए। कार्यक्रम में मौजूद लोग तालियां बजाने को मजबूर हो गए। इस दौरान कव्वाली कमेटी के शराफत अली पेंटर, इदरीश अली पेंटर, शमीम, रियासत अली, अबी मोहम्मद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी