खाकी के विरूद्ध सड़कों पर उतरी विद्यार्थी परिषद

जागरण सवाददाता, कासगंज: बुधवार को सड़क हादसे में घायल साथी से पुलिस ने अभद्रता की तो विद्यार्थी परिषद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jul 2017 10:49 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jul 2017 10:49 PM (IST)
खाकी के विरूद्ध सड़कों पर उतरी विद्यार्थी परिषद
खाकी के विरूद्ध सड़कों पर उतरी विद्यार्थी परिषद

जागरण सवाददाता, कासगंज: बुधवार को सड़क हादसे में घायल साथी से पुलिस ने अभद्रता की तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। एएसपी पर अभद्रता का आरोप लगाया और बस स्टैंड पर जाम लगा दिया। बाद में पुलिस के समझाने पर बमुश्किल जाम खोला। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले टैंकर को हिरासत में ले लिया। इस बीच लगभग एक घंटे तक मुख्य मार्ग पर जाम लगा रहा।

विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वरूण माहेश्वरी बाइक से ठंडी सड़क पर जा रहे थे कि इसी बीच एक टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गए। जानकारी मिलने पर परिषद के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और टैंकर चालक को पकड़ लिया। इस दौरान एएसपी डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने विवाद होते देख घटना की जानकारी करनी चाही, लेकिन वहां परिषद के कार्यकर्ता उत्तेजित थे। बताया जाता है कि यह टैंकर जसराना के विधायक रामवीर यादव का था और ट्रक चालक ने उनका रौब दिखाया तो कार्यकर्ताओं से मारपीट हो गई। आरोप है कि एएसपी ने कार्यकर्ताओं से अभद्रता की। इस बीच हादसे में घायल छात्र को लेकर कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड पर जाम लगा दिया। तेज धूप में जब घायल कार्यकर्ता बेहोश हो गया तो फिर आक्रोश और अधिक पनप गया। कार्यकर्ता पुलिस के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए सड़क पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी रिपुदमन ने कार्यकर्ताओं को काफी समझाया-बुझाया उसके बाद जाकर जाम खुल सका। इस संबंध में एएसपी से बात करने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

chat bot
आपका साथी