किसानों संग कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददता, एटा: अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर किसानों ने नगरिया मोड़ स्थित सड़क मार्ग पर धरना देकर कें

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jun 2017 10:59 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jun 2017 10:59 PM (IST)
किसानों संग कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
किसानों संग कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददता, एटा: अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर किसानों ने नगरिया मोड़ स्थित सड़क मार्ग पर धरना देकर केंद्र सरकार की नीति का विरोध कर कर्ज माफी की मांग दोहराते हुए लागत और उपज का बाजिव मूल्य दिए जाने की मांग उठाई। इस दौरान योग साधना भी की। भाकियू किसानों ने मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में छह किसानों की पुलिस गोली से हुई हत्या की भ‌र्त्सना की।

अपना गांव-अपनी सड़क का नारा देते हुए नगरिया मोड़ सड़क मार्ग पर योग किया। सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक योग क्रिया का सिलसिला चलता रहा। धूप में बैठकर किसान और कांग्रेस के कार्यकर्ता किसानों के ¨जस के भावों में लागत मूल्य का पचास फीसद मूल्य जोड़कर उचित मूल्य निर्धारित किए जाने की मांग की। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को अबिलंव लागू किए जाने की मांग भी दोहराई। उनका कहना था कि प्रत्येक किसान का कर्ज माफ होना चाहिए।

सड़क पर योग करने वालों में भाकियू के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र यादव, ओमप्रकाश यादव, अनूप ¨सह, आईपी ¨सह, रामनिवास यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चोब¨सह धनगर, रामगोपाल यादव, मुन्ना लाल, वेद प्रकाश, भानुप्रताप ¨सह, गीतम ¨सह, राजेंद्र ¨सह, राजवीर ¨सह, दिनेश चंद्र यादव, रामप्रकाश गुप्ता, मदन यादव, ओमकार यादव, डॉ. दयाराम शाक्य, अमर ¨सह शाक्य आदि तमाम किसान और कांग्रेसी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी