सफाईकर्मी की पिटाई पर फूटा गुस्सा

जागरण संवाददाता, अवागढ़ (एटा) : सोमवार शाम को पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान सफाईकर्मी की पिटाई के

By Edited By: Publish:Tue, 24 Nov 2015 08:47 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2015 08:47 PM (IST)
सफाईकर्मी की पिटाई पर फूटा गुस्सा

जागरण संवाददाता, अवागढ़ (एटा) : सोमवार शाम को पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान सफाईकर्मी की पिटाई के खिलाफ मंगलवार को सफाई कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने विकास खंड कार्यालय पर धरना दिया। साथ ही पुलिसकर्मियों के खिलाफ तहरीर दी।

कस्बा के बाजार में सोमवार शाम को विकास खंड कार्यालय में तैनात सफाई कर्मचारी जवर सिंह की पुलिसकर्मियों ने पिटाई कर दी थी। इससे कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया था। मंगलवार को अन्य सफाई कर्मचारियों ने विकास खंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। वहीं उच्चाधिकारियों से पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर सफाईकर्मियों ने जमकर नारेबाजी की। सफाईकर्मियों का आक्रोश बढ़ता देख शाम को विकास खंड अधिकारी उमारानी कुलश्रेष्ठ ने कार्रवाई कराने का आश्वासन देकर कर्मचारियों को शांत कराया। इस मौके पर गरीब दास, रामप्रताप, श्याम बाबू, लोचन सिंह, शिवशंकर, मोतीलाल, जितेंद्र सिंह, दिनेश चंद्र, शिव कुमार, किशनपाल, एकल सिंह, केहरी सिंह, रमेश कुमार, जसवंत सिंह, मनोज कुमार, मुकेश कुमार समेत तमाम सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी