कोरोना संक्रमण के 13 नए मामले आए सामने

कोरोना संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें से अधिकांश को ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 05:01 AM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 05:08 AM (IST)
कोरोना संक्रमण के 13 नए मामले आए सामने
कोरोना संक्रमण के 13 नए मामले आए सामने

जागरण संवाददाता, एटा: कोरोना संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें से अधिकांश को होम आइसोलेट किया गया है।

शीतलपुर क्षेत्र के गांव कनिकपुर निवासी 48 वर्षीय पुरुष, शहर में पोस्ट आफिस रोड निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति, सुनहरी नगर निवासी 53 वर्षीय पुरुष और इतनी ही उम्र की महिला, निधौली कलां के गांव भदवास में पांच और एक साल के दो बच्चे, मारहरा क्षेत्र के गांव पीली इस्माइलपुर निवासी 31 वर्षीय महिला, गांव पिदौरान निवासी 55 वर्षीय पुरुष, जलेसर कस्बा के मुहल्ला महावीरगंज निवासी 52 वर्षीय पुरुष, गांव धरमपुर निवासी 23 वर्षीय युवक, गांव नगला लल्लू निवासी 49 वर्षीय पुरुष, जलेसर क्षेत्र के गांव चिरावली निवासी 30 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई हैं। सभी को होम आइसोलेट किया गया है। इनके अलावा दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती गांव अढ़ापुरा निवासी 78 वर्षीय महिला भी संक्रमित पाई गई हैं। जिनका वहीं इलाज किया जा रहा है। जिला अस्पताल के सीएमएस से मांगा जवाब

-------

जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में 15 अक्टूबर को शहर के रैवाड़ी मुहल्ला के एक व्यक्ति की कोरोना जांच हुई। जिसमें वह संक्रमित निकला। लेकिन विभाग ने उसे न तो कोविड अस्पताल भेजा और न होम आइसोलेट किया। मरीज घर पहुंच गया और रात में ही हालत बिगड़ने पर मौत हो गई। अगले दिन स्वजन ने अंतिम संस्कार भी कर दिया। मामले में सीएमओ डा. अरविद कुमार गर्ग ने जिला अस्पताल के सीएमएस डा. राजेश अग्रवाल से जवाब मांगा है।

chat bot
आपका साथी