बिना बीमारी के भी बना रहे गंभीर रोगी

जागरण संवाददाता, सोरों (एटा) : कस्बा में झोलाछाप और पैथोलोजी संचालकों का बड़ा खेल चल रहा है। यहां पैथ

By Edited By: Publish:Sun, 04 Oct 2015 06:06 PM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2015 06:06 PM (IST)
बिना बीमारी के भी बना रहे गंभीर रोगी

जागरण संवाददाता, सोरों (एटा) : कस्बा में झोलाछाप और पैथोलोजी संचालकों का बड़ा खेल चल रहा है। यहां पैथोलोजी संचालक लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। बिना बीमारी के भी बीमारी बताई जा रही है। जिससे लोग परेशान हो रहे हैं।

कस्बा में इन दिनों रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। वायरल फीवर और मलेरिया ने अपने पैर पसार लिए हैं ओर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां झोलाछापों ने अपना एक बड़ा नेटवर्क बिछा रखा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस ओर अनदेखी कर रहे हैं और झोलाछाप डॉक्टर पैथोलोजी संचालक से मिलकर लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। कई ऐसे मामले प्रकाश में आए हैं जिन्हें पैथोलोजी संचालकों द्वारा मलेरिया बताया गया वह भी झोलाछापों की सह पर और कासगंज में जांच के दौरान वह बिलकुल फिट पाए गए हैं। सतीश चंद्र भारद्वाज ने अपने पुत्र सार्थक भारद्वाज का सोरों के एक पैथोलोजी पर ब्लड टेस्ट कराया तो उन्हें मलेरिया बताया गया और उसी दिन कासगंज में टेस्ट कराने पर कुछ नहीं पाया गया। इसी तरह आनंद निर्भय के साथ भी यही समस्या रही। पैथोलोजी संचालक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि झोलाछाप चिकित्सक द्वारा पहले ही यह तय कर लिया जाता है कि जब वह मलेरिया या अन्य कोई बीमारी दिखाएंगे तब ही उनको टेस्टिंग दी जाएगी। इधर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सत्य सिंह का कहना है कि वह सोरों के चिकित्साधिकारी से बात कर मामले की जांच कराएंगे।

chat bot
आपका साथी