अवैध वसूली पर भड़की छात्राएं

जागरण संवाददाता, एटा (कासगंज): जिलाधिकारी जेपी त्रिवेदी को ज्ञापन देने पहुंची छात्राओं ने कहा कि

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jul 2015 06:57 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2015 06:57 PM (IST)
अवैध वसूली पर भड़की छात्राएं

जागरण संवाददाता, एटा (कासगंज):

जिलाधिकारी जेपी त्रिवेदी को ज्ञापन देने पहुंची छात्राओं ने कहा कि गंजडुंडवारा के स्वतंत्रता सेनानी श्यामबाबू वैदिक इंटर कालेज में प्रवेश के नाम पर 1150 रुपये वसूल किए जा रहे हैं, जबकि छात्राओं को 387 रुपये की रसीद दी जा रही है। यह छात्राओं का आर्थिक शोषण हो रहा है। छात्राओं ने कहा कि एक ओर तो प्रदेश सरकार छात्राओं की शिक्षा को लेकर गंभीर है और शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत निश्शुल्क शिक्षा देने का दावा कर रही है, लेकिन दूसरी तरफ विद्यालय प्रबंध तंत्र छात्राओं का उत्पीड़न कर रहा है। इस तरह की मनमानी से शिक्षा के प्रति छात्राओं को प्रोत्साहन नहीं मिल पा रहा। छात्राओं का कहना है कि अवैध वसूली करने वाले विद्यालय के कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने छात्राओं को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में पूजा, रूबी, निशा, संध्या, मुस्कान, पूनम, हृदेश, सविता, संगीता, मंजू, प्रियंका, सीमा आदि छात्राएं मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी