सद्भावना समागम आज, तैयारियां पूरी

जागरण संवाददाता, एटा (सोरों) : भोले बाबा के मानव मिलन सद्भावना समागम के आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर

By Edited By: Publish:Mon, 04 May 2015 06:19 PM (IST) Updated:Mon, 04 May 2015 06:19 PM (IST)
सद्भावना समागम आज, तैयारियां पूरी

जागरण संवाददाता, एटा (सोरों) : भोले बाबा के मानव मिलन सद्भावना समागम के आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। लहरा रोड स्थित पशु मेला मैदान में मंगलवार को आयोजित होने वाले समागम में लगभग दो लाख भक्तों के जुटने की संभावना है। भोले बाबा के अनुयाईयों का सोरों पहुंचने का सिलसिला समागम की पूर्व संध्या सोमवार से ही शुरू हो गया।

समागम के लिए सोरों के लहरा रोड स्थित पशु मेला मैदान में विशाल पंडाल बनाया गया है। मंगलवार को समागम का आयोजन होगा। भोले बाबा मानवता के लिए अपना प्रवचन देंगे। बाबा के अनुयाईयों ने समागम की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। जिला कमेटी के महेंद्रपाल सिंह ने बताया कि 5 मई को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक बाबा के प्रवचन होंगे। उन्होंने बताया है कि समागम को लेकर मंच तैयार किए जाने के अलावा पंडाल संबंधी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सेवादारों को यातायात व्यवस्था संभालने से लेकर अन्य तरह की जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। आने वाले भक्तों को पंडाल तक पहुंचाने के लिए सेवादार नियुक्त किए गए हैं। यह आयोजन पूर्व के आयोजन से भी बेहतर होगा और अधिक भक्त जुटेंगे। उन्होंने समस्त मानव प्रेमी उपासकों से सद्भावना समागम में पहुंचने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी