सुलह के प्रयास विफल, फिर बुलाया

जागरण संवाददाता, कासगंज (एटा): दंपत्तीयों के मध्य आपसी गिले शिकवे मिटाने के लिए गठित परिवार परामर्श

By Edited By: Publish:Sun, 23 Nov 2014 06:42 PM (IST) Updated:Sun, 23 Nov 2014 06:42 PM (IST)
सुलह के प्रयास विफल, फिर बुलाया

जागरण संवाददाता, कासगंज (एटा): दंपत्तीयों के मध्य आपसी गिले शिकवे मिटाने के लिए गठित परिवार परामर्श केंद्र प्रोजेक्ट दीदी की बैठक पुलिस कार्यालय पर आयोजित हुई। सदस्यों ने दर्जन भर दंपतियों के मध्य आपसी सहमति से सुलह के प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली। दंपत्तीयों को पुन: वार्ता के लिए बुलाया गया है।

बैठक में दीदी के सदस्यों द्वारा लंबे समय से आपसी तालमेल के अभाव में अलग-अलग रह रहे दंपतियों के बीच सुलह का प्रयास किया गया। दीदी के सदस्यों ने दंपतियों से बातचीत करने के उपरांत दोनों पक्षों में सुलह कराने के लिए पक्ष रखा, लेकिन प्रथम बैठक में प्रयास सफल नहीं हुए और दंपतियों के बीच समझौता न हो सका। परिवार परामर्श केंद्र द्वारा सभी दंपतियों को अग्रिम तिथि पर पुन: बुलाया है। दीदी के सदस्य डा. फारुक ने बताया कि पुन: प्रयास किए जाएंगे कि दंपतियों में आपसी गिले शिकवे मिट जाएं और वह एक साथ रहने के लिए राजी हों।

दीदी की बैठक में पूर्व में समझौता कराए गए दंपती कुशलक्षेम के लिए उपस्थित हुए और उन्होंने अपनी कुशलता दीदी के सदस्यों के समक्ष रखी। इस मौके पर चौधरी नुरुल हसन, डा. लाइक अली खान, अशोक सिसादिया, शान मुहम्मद एडवोकेट, इंदिरा गौड़, श्रीमती सोमवती शर्मा, सरोज सोम सहित परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी