लग्जरी कार से अवैध शराब बरामद

फुलवरिया चौराहे के बाद भाटपारपानी पुलिस ने घेराबंदी कर स्कार्पियों गाड़ी पकडी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 10:28 PM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 10:28 PM (IST)
लग्जरी कार से अवैध शराब बरामद
लग्जरी कार से अवैध शराब बरामद

देवरिया: फुलवरिया चौराहे के बाद भाटपारपानी पुलिस ने घेराबंदी कर स्कार्पियों गाड़ी पकड़ लिया। गाड़ी के अंदर अवैध शराब रखी गई थी। चालक उसे बिहार ले जा रहा था। पुलिस ने गाड़ी को सीज कर चालक को जेल भेज दिया। शराब किस तस्कर की थी और बिहार में उसे कहा आपूर्ति देना था। पुलिस इसकी जांच-पड़ताल कर रही है।

एसओ सुदेश शर्मा मयफोर्स वाहन चे¨कग कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से लग्जरी कार से शराब बिहार भेजने जाने की सूचना दी। मझौली-फुलवरिया व बनकटा रूट पर पुलिस ने नाकेबंदी शुरू कर वाहनों की तलाश शुरू कर दी। फुलवरिया चौराहे के पास पुलिस ने एक लग्जरी कार को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान गाड़ी के अंदर से 20 पेटी पंजाब निर्मित शराब बरामद हुई। पकड़े गए आरोपित से पुलिस ने पूछताछ शुरू कि उसकी पहचान कोतवाली क्षेत्र के परसिया मिसकारी गांव निवासी सुरेंद्र यादव पुत्र छट्ठू यादव के रूप में हुई। उसने बताया कि देवरिया शहर से शराब की खेप लेकर वह बिहार जा रहा था। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित को भेज दिया। देवरिया से शराब देने वाला तस्कर कौन है। इसकी सहीं जानकारी पुलिस नहीं जुटा पाई। घेराबंदी के दौरान पुलिस टीम में शिव प्रकाश राय, संतराम अग्रहरी, अनूप कुमार आदि रहे।

chat bot
आपका साथी