1134 मुसहर परिवारों के बहुरेंगे दिन

अब मुसहर बाहुल्य गांवों की दशा सुधरने वाली है। मुसहर परिवारों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सौ फीसद आच्छादित करने का निर्णय लिया है। पौधारोपण महाअभियान कार्यक्रम में मुसहर परिवारों को आच्छादित करने की शुरूआत कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Aug 2019 10:46 PM (IST) Updated:Wed, 07 Aug 2019 10:46 PM (IST)
1134 मुसहर परिवारों के बहुरेंगे दिन
1134 मुसहर परिवारों के बहुरेंगे दिन

देवरिया : अब मुसहर बाहुल्य गांवों की दशा सुधरने वाली है। मुसहर परिवारों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सौ फीसद आच्छादित करने का निर्णय लिया है। पौधारोपण महाअभियान कार्यक्रम में मुसहर परिवारों को आच्छादित करने की शुरूआत कर दी गई है। इन मुसहर परिवारों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इस आशय का पत्र आयुक्त ग्राम्य विकास ने 25 जुलाई को जिलाधिकारी को पत्र भेजकर अनुपालन कराने का निर्देश दिया है। जिले के छह विकास खंडों के 13 मुसहर बाहुल्य ग्राम पंचायतों में कुल 1134 मुसहर परिवारों को चिह्नित किया गया है, जिनको 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

-------------------------

मुसहर बाहुल्य गांवों में परिवार की संख्या

देवरिया: सदर विकास खंड के बैकुंठपुर में 158, महुई में 39, रामपुर कारखाना के आमघाट में 17, नौतन में 131, तरकुलवा के नरायनपुरा में 84, पथरदेवा के आनंदनगर में 105, सेमरी में 94, सुंदर में 40, मलवाबर में 115, मस्जिदिया में 34, उदयपुरा में 111, भटनी के भरहे चौरा में 10, रुद्रपुर के एकला मिश्रौलिया में 196 परिवार हैं, जिनको रोजगार मुहैया कराया जाएगा। अब तक इन मुसहर श्रमिकों द्वारा 11338 मानव दिवस सृजित किया जा चुका है।

-----------------------

मनरेगा के तहत पौधारोपण के लिए गड्ढे की खोदाई की ग्राम पंचायतों द्वारा कराई जा रही है, जिसमें मुसहर बाहुल्य गांवों में मुसहर परिवारों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। अब तक 11338 मानव दिवस इन परिवारों द्वारा सृजित किया जा चुका है।

गजेंद्र कुमार तिवारी

उपायुक्त, श्रम रोजगार

----------------------

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी