गो-शाला निर्माण कराने पहुंचे प्रशासन से उलझीं महिलाएं

देवरिया के लार के रावतपार रघेन में 1.65 करोड़ की लागत से होना है निर्माण।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jun 2020 10:57 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2020 06:07 AM (IST)
गो-शाला निर्माण कराने पहुंचे प्रशासन से उलझीं महिलाएं
गो-शाला निर्माण कराने पहुंचे प्रशासन से उलझीं महिलाएं

देवरिया: लार थाना क्षेत्र के रावतपार रघेन में मंगलवार की दोपहर गो-शाला निर्माण कराने पहुंचे प्रशासन व नगर पंचायत कर्मियों से ग्रामीण उलझ गए और निर्माण कार्य रोक दिया। विवाद की सूचना पर एसडीएम संजीव यादव व सीओ वरुण मिश्र बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घंटों ग्रामीणों को समझाया उसके बाद मामला शांत हुआ। तब जाकर निर्माण कार्य शुरू हुआ।

गांव के पूरब तरफ सात एकड़ ग्राम सभा की जमीन है। इस भूमि के उत्तर तरफ गो-शाला का निर्माण होना है। इसके लिए 1.65 करोड़ रुपये का बजट भी पास हो गया है। एसडीएम के यहां से पांच एकड़ भूमि में गो-शाला का निर्माण कराने का आदेश दिया गया है, दो एकड़ जमीन में वर्षाें से काबिज 35 परिवार को जगह देने की बात कही गई है। मंगलवार को नगर पंचायत लार के अधिशासी अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस तीन जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे। कार्य शुरू होने से पहले ही ग्रामीण विरोध करने लगे और महिलाएं जेसीबी के सामने सो गईं। कुछ महिलाएं पुलिस कर्मियों से भी उलझ गई। मामला बिगड़ता देख थानाध्यक्ष ने एसडीएम व सीओ को जानकारी दी। सीओ वरुण मिश्र का कहना है कि निर्माण कार्य शुरू हो गया है। किसी को भी जमीन से हटाया नहीं जाएगा। उन्हें आवास का पट्टा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी