परिवार परामर्श केंद्र पहुंची तीन सदस्यीय टीम, सुनी दंपती की फरियाद

मनोरंजन कक्ष में कार्यक्रम के दौरान एक दंपती में होने लगी बहस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 10:32 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 10:32 PM (IST)
परिवार परामर्श केंद्र पहुंची तीन  सदस्यीय टीम, सुनी दंपती की फरियाद
परिवार परामर्श केंद्र पहुंची तीन सदस्यीय टीम, सुनी दंपती की फरियाद

देवरिया: शासन से आई तीन सदस्यीय टीम रविवार को पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष स्थित परिवार परामर्श केंद्र पहुंची और दंपती के बीच चल रहे विवाद का निस्तारण करने का प्रयास किया। टीम की मौजूदगी में मात्र एक मामले का निस्तारण हो सका। जबकि एक मामले में मुकदमा होने के चलते टीम बीच में ही चली गई। उधर परामर्श केंद्र में कुछ छह मामले आए, जिनका पुलिस टीम ने बाद में निस्तारण कर दिया।

शासन की ओर से गठित महिला अधिकारियों की तीन सदस्यीय टीम में शामिल आइपीएस पद्मजा चौहान, नोडल अधिकारी उर्मिला सोनकर व पीपीएस रचना मिश्रा सुबह दस बजे परिवार परामर्श केंद्र पहुंची। वहां एक दंपती के बीच चल रहे मनमुटाव को चंद मिनट में सुलझा दिया। जबकि उनके सामने दूसरा मामला तरकुलवा थाना क्षेत्र से आया। जिसमें महिला का आरोप था कि उसकी शादी बंजरिया में हुई। पति रखने से इन्कार कर रहा है। जबकि पति का आरोप था कि उसे दूसरी लड़की दिखाकर मुझसे ज्यादा उम्र की महिला से शादी करा दिया गया है। टीम ने काफी प्रयास कर दोनों के बीच मनमुटाव को दूर करने का प्रयास तो किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग सकी। दोनों पक्ष अधिकारियों के सामने ही उलझते हुए नजर आए। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से आए लोगों को वहां से हटा दिया। साथ ही टीम वहां से उठकर रुद्रपुर रवाना हो गई। इस दौरान एएसपी शिष्य पाल, एडीएम प्रशासन राकेश पटेल, एसडीएम दिनेश मिश्र, सीओ सलेमपुर वरुण मिश्र मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी