गरीबों को योजनाओं का लाभ दिलाना मकसद: डा. रमापति राम

देवरिया में चल रहे दो दिवसीय संसदीय स्वास्थ्य शिविर में सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jan 2020 11:33 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jan 2020 06:05 AM (IST)
गरीबों को योजनाओं का लाभ दिलाना मकसद: डा. रमापति राम
गरीबों को योजनाओं का लाभ दिलाना मकसद: डा. रमापति राम

देवरिया: अशोक इंटर कालेज के खेल मैदान पर दो दिवसीय संसदीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सांसद डा.रमापति राम त्रिपाठी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि मेले का मुख्य उद्देश्य सरकार की योजनाओं को गरीबों तक पहुंचाना है। केंद्र व प्रदेश सरकार गरीबों के लिए कई योजनाएं चलाकर उन्हें लाभांवित कर रही है। आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख तक की मदद किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज देश विकास की ओर बढ़ रहा है। विधायक कमलेश शुक्ला ने कहा कि क्षेत्र का विकास व लोगों को योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत मिले, यही मेरी मंशा है। सरकार जाति, धर्म से हटकर सबका विकास कर रही है। गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए सामान मेले में मुख्य आकर्षण रहे। सांसद ने खाद्य सामग्री प्रदान किया। सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन, पूर्व विधायक रविद्र प्रताप मल्ल, सीएमओ डा.डीवी शाही, डीडीओ श्रीकृष्ण पांडेय, पीडी महेश नारायण पांडेय आदि ने संबोधित किया। इस दौरान एसडीएम सदर डा.दिनेश मिश्र, नायब तहसीलदार धर्मवीर भारती, बीडीओ तरकुलवा डा.अशोक कुमार त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी रामदुलारे यादव, एडीओ पंचायत राजेश राय, प्रवीण निखर, बलराम उपाध्याय, रमेश सिंह, विनय कुमार सिंह, गंगा शरण पांडेय, विशाल जायसवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी