मोबाइल पर की बात फिर लगा दी छलांग

देवरिया : थाना क्षेत्र के कपरवार स्थित उग्रसेन सेतु से बरहज के एक दुकानदार के छलांग लगा दे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Aug 2017 11:19 PM (IST) Updated:Thu, 10 Aug 2017 11:19 PM (IST)
मोबाइल पर की बात फिर लगा दी छलांग
मोबाइल पर की बात फिर लगा दी छलांग

देवरिया : थाना क्षेत्र के कपरवार स्थित उग्रसेन सेतु से बरहज के एक दुकानदार के छलांग लगा देने का मामला प्रकाश में आया है। गुरुवार को बरहज पुलिस ने गोताखोर लगा कर युवक की तलाश कराई, लेकिन शाम तक पता नहीं चल सका था। उधर परिवार के लोग किसी अनहोनी की बात कह रहे हैं। परिवार में चीत्कार मच गया है।

नगर के जयनगर निवासी रामेश्वर उर्फ गोलू मद्धेशिया (35) थाना रोड पर दुकान चलाता था। बुधवार की रात वह अपनी छोटी बहन अंशू की दवा लेकर घर आया और परिजनों से कहीं दावत खाने की बात कह कर घर से निकाल गया। रात को लगभग आठ बजे रामेश्वर ने परिजनों को फोन किया और कहा कि आप लोग भोजन कर लीजिए, मैं कुछ देर बाद कपरवार पुल से कूदकर जान दे दूंगा। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। परिजन कपरवार पुल पर पहुंचे तो उसका मोबाइल पुल पर ही मिला। परिजन नदी में कूदने की बात कहते हुए किसी अनहोनी को लेकर सशंकित हैं। सूचना के बाद परिवार में मातम छा गया। इस बाबत थानाध्यक्ष ने कहा कि युवक की तलाश की जा रही है। जल्द ही युवक को ढूंढ लिया जाएगा।

-----------------

परिवार में मचा कोहराम

गोलू दो भाइयों में बड़ा था और दुकान चलाकर परिवार की जीविका चलाता था। उसके नदी में कूदने की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी सीमा रोते-रोते बेहोश हो जा रही है, जबकि बेटी आराध्या व बेटा अर्पित दरवाजे पर रो रहे थे और सभी लोगों के चेहरे को ही केवल देख रहे थे, उनको क्या मालूम कि उनका पिता गायब हो गया है, जबकि छोटे भाई का भी रोते-रोते बुरा हाल हो गया था। गोलू की मां ज्ञानमती दहाड़ मार रही थी और लोगों से केवल इतना कह रही थी कि हमरे बाबू से एक बार मिलवा दी। मां को रोते देख सभी की आंखें भर आईं।

chat bot
आपका साथी