सर्पदंश के शिकार बच्चे की होती रही झाड़फूंक

देवरिया में एक बचे को सर्पदंश के बाद झाड़फूंक कराया गया जिससे उसकी मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jul 2020 10:49 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jul 2020 06:02 AM (IST)
सर्पदंश के शिकार बच्चे की होती रही झाड़फूंक
सर्पदंश के शिकार बच्चे की होती रही झाड़फूंक

देवरिया: गौरीबाजार क्षेत्र में सर्प दंश से मरे बच्चे को जीवित करने के लिए करीब 30 घंटे से झाड़फूंक चलती रही। गौरीबाजार के उभांव गांव के राज निषाद (7) पुत्र कृष्णा अपनी मां के साथ कमरे में सो रहा था। शनिवार की भोर में जहरीले सर्प ने उसे डंस लिया। स्वजन डाक्टर के पास जाने के बजाए बच्चे झाड़फूंक कराने लगे लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। बच्चे की मौत हो गई। एक अन्य घटना में एक दिन पहले तेन्दुही में 70 वर्षीय अनिरुद्ध ठाकुर की सर्प दंश से मौत हो गई थी।

chat bot
आपका साथी