छात्र नेताओं ने प्राचार्य समेत शिक्षकों को कमरे में बंद किया

छात्रसंघ चुनाव की तारीख आगे बढ़ने व परिचय-पत्र बांटने से गुस्साए संत विनोबा पीजी कालेज के छात्र नेताओं ने सोमवार की शाम जमकर हंगामा किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 11:40 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 11:40 PM (IST)
छात्र नेताओं ने प्राचार्य समेत शिक्षकों को कमरे में बंद किया
छात्र नेताओं ने प्राचार्य समेत शिक्षकों को कमरे में बंद किया

देवरिया: छात्रसंघ चुनाव की तारीख आगे बढ़ने व परिचय-पत्र बांटने से गुस्साए संत विनोबा पीजी कालेज के छात्र नेताओं ने सोमवार की शाम जमकर हंगामा किया। कालेज का मेन गेट बंद करने के बाद प्राचार्य व अन्य शिक्षकों को प्राचार्य कक्ष में बंद कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम सदर व सदर कोतवाली पुलिस ने छात्रनेताओं को समझा बुझाकर शांत कराया।

संत विनोबा पीजी कालेज में छात्रसंघ चुनाव 19 सितंबर को होना था। डीएम ने मोहर्रम के चलते 19 सितंबर को चुनाव पर रोक लगा दी और

23 सितंबर के बाद चुनाव की तारीख तय करने को कहा। इसको देखते हुए प्राचार्य डा.असीम सत्यदेव ने 24 सितंबर को चुनाव की तारीख निश्चित किया है। वहीं कुछ प्रत्याशियों ने चुनाव की तिथि आगे बढ़ने व परिचय-पत्र वितरण का विरोध कर रहे थे। उनका कहना था कि जिन छात्रों का प्रवेश देरी से हुआ है, उनको परिचय पत्र चुनाव बाद दिया जाए। जबकि कालेज प्रशासन का तर्क था कि जब नामांकन हो गया है तो सभी छात्र-छात्राओं का परिचय पत्र चुनाव से पूर्व वितरित कर दिया जाए। इसको लेकर सायं को छात्र उग्र हो गए। छात्रों ने पहले मेन गेट बंद किया। फिर प्राचार्य कक्ष में पहुंचकर हंगामा करने लगे। इस दौरान प्राचार्य व चुनाव अधिकारी डा. वीरेंद्र मणि समेत अन्य शिक्षकों से कई बार वार्ता हुई, लेकिन छात्र अपनी मांग पर डटे थे। छात्रों के उग्र तेवर को देखकर इसकी सूचना प्रशासन को दी गई। एसडीएम सदर रामकेश यादव कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने छात्रों को शांत किया। चुनाव अधिकारी डा.वीरेंद्र मणि ने बताया कि कुल 1252 छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ है, जिसमें 877 छात्र-छात्राओं का परिचय-पत्र वितरित कर दिया गया है। छात्रों से बातचीत के बाद तय हुआ है कि शेष 375 का परिचय-पत्र 23 सितंबर को सुबह 10 बजे से चार बजे तक वितरित किया जाएगा। सभी दसों प्रत्याशी सहमत थे। परिचय पत्र केवल संबंधित छात्र-छात्राओं को ही दिया जाएगा। किसी दूसरे को नहीं दिया जाएगा। इसके लिए रसीद लेकर आना होगा। इस संबंध में एसडीएम सदर रामकेश यादव ने बताया कि छात्रों को समझा बुझाकर शांत कराया गया है।

-----

छात्रसंघ चुनाव लेकर छात्रों में उबाल, सड़क जाम

रुद्रपुर, देवरिया: उपनगर स्थित रामजी सहाय पीजी कालेज के छात्र चुनाव स्थगित होने पर छात्र सड़क पर उतर गए। इस दौरान छात्र नारेबाजी करते हुए तहसील के समीप सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा चुनाव कराने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी गई। लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोतवाल प्रभातेश श्रीवास्तव के आश्वासन पर माने। इस दौरान छात्रों ने आरोप लगाया कि उनके चुनाव होने में दो दिन का समय रह गया था। चुनाव टाल कर उनके साथ अन्याय किया गया है। इस दौरान राजन यादव, शुभम गुप्ता, मानवेंद्र यादव, देवाशीष पांडेय, पवन कुमार, विश्वकर्मा भूपेंद्र पांडेय, तेज प्रताप गुप्त, अखिलेश यादव, गो¨वद कुमार, मुलायम यादव, निखिल गुप्ता, रवि वर्मा, सोनू सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।

----------------------------

chat bot
आपका साथी