मोहल्लों की सड़कों व स्कूलों में भरा पानी

शहरियों को जलभराव से निजात नहीं मिल पा रही है। मोहल्लों में पानी भरा होने निकासी की कोई सूरत न दिखने और तेज धूप से महामारी का खतरा भी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 10:58 PM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 06:02 AM (IST)
मोहल्लों की सड़कों व स्कूलों में भरा पानी
मोहल्लों की सड़कों व स्कूलों में भरा पानी

देवरिया: शहरियों को जलभराव से निजात नहीं मिल पा रही है। मोहल्लों में पानी भरा होने, निकासी की कोई सूरत न दिखने और तेज धूप से महामारी का खतरा भी है। पानी में पनपने वाले जहरीले मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है तो सड़ांध के चलते भी लोगों के शरीर में प्रदूषित हवा पहुंच रही है। भिखमपुर रोड पर वार्ड संख्या तीन में मैरेज हाल के दक्षिण मोहल्ले में जाने वाली सड़क पर घुटने पर पानी भरा होने से करीब सौ घरों के लोग हर रोज गंदे पानी से होकर गुजरने को विवश हैं। भटवलिया विद्युत उपकेंद्र परिसर, नाथ नगर उपकेंद्र की तरफ जाने वाली सड़क पर पानी भरा हुआ है। बीआरडी इंटर कालेज परिसर में पानी भरा होने से शिक्षण कार्य प्रभावित है। साकेत नगर पूर्वी, रामनाथ देवरिया में ताल क्षेत्र और जेल के उत्तर तरफ निचले इलाके में बने आशियानों में रहने वाले लोगों की भी मुश्किल कम नहीं है। विद्यालयों परिसर व आस-पास पानी भरने से कई स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित है। बच्चे, शिक्षक घुटने भर पानी, कीचड़ से होकर आ जा रहे हैं। छोटे बच्चों को अभिभावक भय से स्कूल नहीं भेज रहे हैं। बड़कागांव राजकीय विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर व रास्ते में पानी भरा है। प्राथमिक विद्यालय बैरिया तिवारी परिसर में पानी भरा है। विद्यालय के समीप बड़े गड्ढे हैं, जिससे बच्चों के डूबने का खतरा है।

chat bot
आपका साथी