शाहबाजपुर व गौर कोठी न्याय पंचायत ने मारी बाजी

रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के डायट परिसर स्थित बीआरसी परिसर में शुक्रवार को ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शाहबाजपुर तथा गौर कोठी न्याय पंचायत ने बाजी मारी ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Oct 2018 10:59 PM (IST) Updated:Fri, 05 Oct 2018 10:59 PM (IST)
शाहबाजपुर व गौर कोठी न्याय पंचायत ने मारी बाजी
शाहबाजपुर व गौर कोठी न्याय पंचायत ने मारी बाजी

देवरिया: रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के डायट परिसर स्थित बीआरसी परिसर में शुक्रवार को ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शाहबाजपुर तथा गौर कोठी न्याय पंचायत ने बाजी मारी ।विजयी प्रतिभागियों को खंड शिक्षा अधिकारी विनोद त्रिपाठी द्वारा पुरस्कृत किया गया ।

प्रतियोगिता में कबड्डी बालक जूनियर वर्ग में शाहबाजपुर न्याय पंचायत विजेता रही तो वहीं बालिका वर्ग में गौरकोठी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सौ मीटर दौड़ में भीमपुर की मुस्कान, चार सौ मीटर में करिश्मा, छह सौ मीटर में उजाला तथा बालक वर्ग सौ मीटर दौड़ में सचिन, दो सौ मीटर में अजय गौतम, चार सौ मीटर में इरफान व छह सौ मीटर में रोहित अव्वल रहे। प्राथमिक वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता में भी गौरकोठी प्रथम स्थान रहा। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ डायट के प्राचार्य राजेंद्र यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अध्यक्षता गेंना लाल यादव व श्रीमती सुनीता ¨सह ने किया। इस दौरान प्रेमनाथ कुशवाहा, हृदयानंद भारती, निर्भया, अर¨वद ¨सह, चंद्रभूषण ¨सह, गुड़िया यादव, सुमेधा ¨सह आदि उपस्थित रहे।

-----

शिक्षा के साथ खेल जरूरी: बीडीओ

जागरण संवाददाता, पथरदेवा, देवरिया: ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्र के बघौचघाट स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि बीडीओ योगेंद्र तिवारी ने ध्वजारोहण कर व मार्च पास्ट की सलामी लेकर किया। खंड शिक्षाधिकारी डीएन चंद्र ने कहा कि खेलकूद का जीवन में बड़ा ही महत्वपूर्ण स्थान है। खेल शिक्षक संजय ¨सह ने कहा कि जनपद में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। संचालन रामप्रताप ¨सह व रमेश तिवारी ने किया। नरेंद्र ¨सह, शफीक अहमद, रामबालक ¨सह,आरिफ सिद्दीकी, मो. ताहा आदि मौजूद रहे।

-----

मलवाबार स्कूल का रहा दबदबा बालक-बालिका क्रीड़ा प्रतियोगिता में 50 मीटर बालिका दौड़ में प्रथम बसडीला प्राथमिक की पारुल, द्वितीय पथरदेवा की प्रीति व तृतीय स्थान पर शीशमहल रही, वहीं बालक में पिपरा दाऊद का शब्बीर अंसारी, द्वितीय रामपुर महुआबा का रितुराज, तृतीय स्थान पर शेख सेमरी का सुहेल रहा। सौ मीटर दौड़ में जूनियर मलवाबर बनरही का बृजेश द्वितीय दिलशाद अंसारी व तृतीय बाबुपट्टी का दिलशेर रहे वहीं बालिका वर्ग में जूनियर स्कूल बघड़ा की सुमन द्वितीय, प्रीति व तृतीय बंजरिया की नेहा गुप्ता रही।

--

ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा, जीता मेडल

जागरण संवाददाता, मदनपुर, देवरिया: क्षेत्र स्थित आनंत आदर्श इंटर कॉलेज गनियारी के मैदान पर शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिसका आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में रुद्रपुर ब्लाक के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चे शामिल हुए। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मेडल दे कर सम्मानित किया गया। सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग बालक के सौ मीटर दौड़ में रुद्रपुर के पियूष कुमार पहले और देवकली जयराम के अमित दूसरे पर रहे। 100 मीटर के बालक वर्ग की दौड़ में रुद्रपुर के कन्हैया पहले और संदीप साहनी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं में ¨प्रस कुमार तिघरा खैरवा, कृष्णा मौर्या रुद्रपुर, इमरान शेख बौरडीह, ¨पटू यादव नकईल, रोहित कुमार कोरबा और सूरज पाण्डेय रुद्रपुर ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ तहसीलदार रुद्रपुर रामाश्रय ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व खेल ध्वज फहरा कर किया। बीईओ गोपाल शरण मिश्र, प्रधानाचार्य शिवानंद नायक, हरीवल्लभ ¨सह, म¨णद्र नारायण ¨सह, प्रियंका ¨सह आदि उपस्थित रहे।

-----

दौड़ में शिवम, सपना व आरती अव्वल

जागरण संवाददाता, सलेमपुर, देवरिया: परिषदीय विद्यालयों की चल रही खेल कूद प्रतियोगिता में सलेमपुर में तहसील स्तरीय तथा भागलपुर के मईल में ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मेधावी प्रतिभागियों को खंड शिक्षाधिकारी ने पुरस्कृत किया। सलेमपुर के चयनित छात्रों को जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। सलेमपुर में आयोजित प्रतियोगिता में 600 मीटर की दौड़ में सलेमपुर के अर्जुन तथा भटनी के मृत्युंजय प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। इसी तरह बालिका वर्ग में 600 मीटर की दौड़ में पुनीता व काजल प्रथम व दूसरे स्थान पर रहे। मईल संवाददाता के अनुसार प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय बढ़ौना विद्यालय के प्रांगण में आयोजित ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटा। खण्ड शिक्षा अधिकारी बीरबल राम ने फीता काट कर खेल का शुभारंभ किया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से गोड़वली के शिवम यादव प्रथम तथा बढ़ौना के आशिष दूसरे स्थान पर रहे। 100 मीटर की दौड़ में बालिका वर्ग से गोंड़वली की आरती प्रथम तथा बकुची की गुड़िया दूसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के दौरान रामवृक्ष ¨सह, ब्लाक उपाध्यक्ष सुशील कुमार ¨सह, अजीता यादव, रूप कुमार, संतोष उपाध्याय, राजेश प्रसाद, रेनू यादव आदि उपस्थित रहे।

--

chat bot
आपका साथी