सिपाही का वीडियो वायरल, एफएसओ के खिलाफ बैठी जांच

दीपावली में पटाखा बेचने वाले दुकानदारों से लाइसेंस के नाम पर रुपये वसूल किया गया था

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 10:54 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 10:54 PM (IST)
सिपाही का वीडियो वायरल, एफएसओ के खिलाफ बैठी जांच
सिपाही का वीडियो वायरल, एफएसओ के खिलाफ बैठी जांच

देवरिया: दीपावली में पटाखा बेचने वाले दुकानदारों से लाइसेंस के नाम पर रुपये वसूल किया गया था। फायर सर्विस के सिपाही ने इस बात को स्वीकार किया है। सिपाही का वीडियो वायरल होने पर एसपी एन.कोलांची ने एफएसओ शंकर शरण राय व रामनगीना ¨सह के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है। मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी गणेश साहा करेंगे।

दीपावली के दिन कुछ लोग फायर बिग्रेड में तैनात सिपाही विवेक ¨सह से पटाखा मांगने गए थे। इस दौरान उन्होंने सिपाही का वीडियो बना लिया। सिपाही वीडियो में कह रहा है कि दुकान का लाइसेंस लेने के लिए दुकानदार से दो हजार रुपये की वसूली गई है। इसमें अधिकारियों की मिलीभगत है। वीडियो वायरल होते बुधवार को पुलिस अधीक्षक एन.कोलांची के पास पहुंच गया। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच एएसपी उत्तरी गणेश साहा को सौंप दिया। सिपाही विवेक ¨सह के अलावा फायर सर्विस अधिकारी शंकर शरण राय, दारोगा रामनगीना ¨सह से पूछताछ होगी। एक सप्ताह के अंदर जांच पूरी कर ली जाएगी। हालांकि किसी दुकानदार ने रुपये लिए जाने की शिकायत नहीं की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वीडियो वायरल होने पर एफएसओ समेत अन्य के खिलाफ जांच बैठाई गई है। एएसपी उत्तरी एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट देंगे। किसी दुकानदार ने लाइसेंस के लिए रुपये लिए जाने की शिकायत नहीं की है।

chat bot
आपका साथी