नोट बांटने की सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी

देवरिया: विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम समय में प्रत्याशी एक-एक वोट को सहेजने में जुटे हैं। कुछ प्रत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Feb 2017 11:41 PM (IST) Updated:Sat, 25 Feb 2017 11:41 PM (IST)
नोट बांटने की सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी
नोट बांटने की सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी

देवरिया: विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम समय में प्रत्याशी एक-एक वोट को सहेजने में जुटे हैं। कुछ प्रत्याशी नोट से तो कुछ प्रत्याशी पर तमाम तरह से मतदाताओं को लुभाने का आरोप भी लग रहा है। शनिवार को भलुअनी कस्बा में एक प्रत्याशी पर नोट बांटने शिकायत हुई तो पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और जांच की। जांच में आरोप गलत निकले, जिसके बाद पुलिस लौट गई।

विधानसभा चुनाव का प्रचार अब तेज हो गया है और चार मार्च को यहां मतदान होगा। मतदान की तिथि ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है, त्यों-त्यों प्रत्याशियों की दिलों की धड़कन बढ़ने के साथ ही प्रत्याशी कई तरह के हत्थकंडे अपनाकर एक-एक वोट अपने पक्ष में करने में जुटे हुए हैं। शनिवार को एक प्रत्याशी भलुअनी चौराहे पर बैठे थे, इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दिया कि वह लोगों को लुभाने के लिए नोट बांट रहे हैं। सूचना मिलने के बाद भलुअनी थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए और गहनता से मामले की छानबीन की। सूचना गलत मिलने के बाद टीम बैरंग लौट गई। थानाध्यक्ष अंशुमान यदुवंशी ने कहा कि किसी ने एक प्रत्याशी पर पैसा बांटने की शिकायत की थी, शिकायत के क्रम में ही जांच करने के लिए टीम पहुंची थी, लेकिन शिकायत गलत मिलने के बाद टीम लौट आई। एक-एक शिकायत की जांच ठीक से की जा रही है। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस गंभीर है।

chat bot
आपका साथी