योग दिवस की तैयारियों में जुटें अफसर : डीएम

देवरिया : जनपद में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने की तैयारी तेज हो गई है। जिलाधिकारी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jun 2018 11:12 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jun 2018 11:12 PM (IST)
योग दिवस की तैयारियों में जुटें अफसर : डीएम
योग दिवस की तैयारियों में जुटें अफसर : डीएम

देवरिया : जनपद में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने की तैयारी तेज हो गई है। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने 21 जून को आयोजित होने वाले इस योग कार्यक्रम की तैयारियों के लिए जहां अफसरों को जिम्मेदारी सौंप दी है, वहीं समाजसेवियों व प्रबुद्ध लोगों से योग दिवस के दिन आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने की अपील की है। जनपद स्तरीय योग कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित होगा। सभी तहसीलों व ब्लाक मुख्यालयों पर भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सुबह 6.30 बजे से आठ बजे तक किया जाएगा। पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले जनपद स्तरीय योग कार्यक्रम के नोडल अधिकारी उप कृषि निदेशक को नामित किया गया है। उनके सहयोग के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी अधिकृत है। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता डीके चौधरी को स्टेज, मैट आदि का इंतजाम करने की जिम्मेदारी दी गई है। जिला पंचायत राज अधिकारी ध्वनि प्रसारण यंत्र व बैनर की व्यवस्था करेंगे। सभी विभाग योग दिवस के दिन योग दिवस के मोनोग्राम सहित बैनर कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन में लगाएंगे। इसी प्रकार सभी एसडीएम व बीडीओ अपने-अपने मुख्यालय पर योग कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित कराएंगे। नगर पालिका व नगर पंचायत की तरफ से तहसील व ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम के लिए एक दिन पूर्व चिह्नित स्थान की सफाई की जाएगी। जल निगम व नगर पालिका/नगर निकाय की तरफ से पानी का इंतजाम किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सौंपे गए दायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ पूरा करने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी