लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, अफसरों को दिए निर्देश

जिलाधिकारी अमित किशोर ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है। इसमें सभी का योगदान आवश्यक है। सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझें। मतदान केंद्रों व बूथों का लगातार भ्रमण करें और व्यवस्था को दुरुस्त कराए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 10:36 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 10:36 PM (IST)
लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, अफसरों को दिए निर्देश
लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, अफसरों को दिए निर्देश

देवरिया : जिलाधिकारी अमित किशोर ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है। इसमें सभी का योगदान आवश्यक है। सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझें। मतदान केंद्रों व बूथों का लगातार भ्रमण करें और व्यवस्था को दुरुस्त कराएं।

यदि स्थलीय सत्यापन में बूथों पर रैंप, पेयजल, फर्नीचर, शौचालय, शेड, विद्युत आदि की समस्या है तो उसको अपनी निरीक्षण पुस्तिका में अंकित कर संबंधित अफसर को अवगत कराएं। जिससे उस कार्य को कराया जा सके। यदि किसी केंद्र या बूथ पर आने-जाने के लिए चकमार्ग या रास्ता ठीक नहीं है तो उसको भी ठीक कराएं। जिससे मतदाताओं व मतदान कार्मिकों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि वे भी अपने स्तर से मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। अस्त्र-शस्त्र की दुकानों का भी सत्यापन करें। इसके लिए एसडीएम व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि असलहों को समय से जमा कराएं। अनियमितता मिलने पर कार्रवाई करें। शस्त्र लाइसेंस धारकों के पास कारतूसों की भी क्रास चे¨कग कराएं। यदि दायित्वों के निर्वहन में किसी भी स्तर पर शिथिलता या अनियमितता पाई जाएगी तो जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार त्यागी, सीआरओ राम सहाय यादव, एडीएम प्रशासन राकेश कुमार पटेल, एडीएम वित एवं राजस्व सीताराम गुप्ता, एआइजी स्टांप डा. राधाकृष्ण मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल, डीडीओ श्रीकृष्ण पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक शिवचंद राम, डीडी कृषि डा. एके मिश्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी