रिवाल्वर चुराने का आरोपित गिरफ्तार

देवरिया के इजरही में तीन दिन पूर्व गाड़ी से गायब हुए रुपये व रिवाल्वर के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jan 2020 11:25 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jan 2020 11:25 PM (IST)
रिवाल्वर चुराने का आरोपित गिरफ्तार
रिवाल्वर चुराने का आरोपित गिरफ्तार

देवरिया: सदर कोतवाली के इजरही गांव के समीप मारपीट के दौरान गाड़ी से गायब 75 हजार नकदी व रिवाल्वर के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही रिवाल्वर बरामद करने की बात कहते हुए पूछताछ के बाद आरोपित को जेल भेज दिया। हालांकि अभी तक रुपये की बरामदगी नहीं हो सकी है। पुलिस का दावा है कि इसमें शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के बाद रुपये भी बरामद हो जाएंगे।

शुक्रवार की रात शहर के रामनाथ देवरिया मोहल्ला निवासी आसिफ खुखुंदू थाना क्षेत्र के ग्राम मझवलिया निवासी राकेश शाही की चारपहिया गाड़ी मांग कर अपने दोस्तों के साथ इजरही गए थे। आते समय विवाद हो गया और मारपीट के साथ ही राकेश की गाड़ी में रखा रिवाल्वर व 75 हजार रुपये नकदी चोरी हो गया। इस मामले में राकेश ने मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस आसिफ को गिरफ्तार कर ली। पुलिस का कहना है कि आसिफ के पास से असलहा बरामद कर लिया गया है। कोतवाल टीजे सिंह ने कहा कि एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी