मतदान के दिन आब्जर्वर की भूमिका महत्वपूर्ण: डीएम

कलेक्ट्रेट स्थित एनआइसी में प्रेक्षक उत्तम कुमार पात्रा की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव में विधानसभावार चिह्नित मतदान केंद्रों पर माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती रेंडमाइजेशन के माध्यम से पूरी कर ली गई। जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा कि 15 मई को टाउनहाल स्थित आडिटोरियम में प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रत्येक दशा में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 May 2019 12:19 AM (IST) Updated:Tue, 14 May 2019 06:23 AM (IST)
मतदान के दिन आब्जर्वर की भूमिका महत्वपूर्ण: डीएम
मतदान के दिन आब्जर्वर की भूमिका महत्वपूर्ण: डीएम

देवरिया : कलेक्ट्रेट स्थित एनआइसी में प्रेक्षक उत्तम कुमार पात्रा की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव में विधानसभावार चिह्नित मतदान केंद्रों पर माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती रेंडमाइजेशन के माध्यम से पूरी कर ली गई। जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा कि 15 मई को टाउनहाल स्थित आडिटोरियम में प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रत्येक दशा में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण की बारीकियों को भलीभांति समझ लें। सौंपी गई जिम्मेदारी बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित मतदान केंद्र की जानकारी 18 मई को पार्टी प्रस्थान के समय प्राप्त होगी। उसी के अनुसार आपको अपने निर्धारित केंद्र/बूथ पर अपनी ड्यूटी के दौरान दायित्वों का निर्वहन करना होगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र देवरिया, पथरदेवा व रामपुर कारखाना की पोलिग पाíटयां राजकीय इंटर कालेज से व विधानसभा क्षेत्र रुद्रपुर, भाटपाररानी, सलेमपुर व बरहज की पोलिग पाíटयां पुलिस लाइन से रवाना होगी। नियुक्ति आदेश के साथ परिचय पत्र प्राप्त कराए जा रहे हैं। उस पर आप अपना पासपोर्ट साइज का फोटो लगाकर कार्यालय अध्यक्ष से प्रमाणित कराने के बाद प्रशिक्षण की तिथि को उस पर जिला निर्वाचन अधिकारी की मुहर लगवाना सुनिश्चित करेंगे। जिसे निर्वाचन ड्यूटी समाप्ति तक आपको सुरक्षित रखना होगा। आप अपना मताधिकार का प्रयोग करने के लिए नियुक्ति आदेश के साथ प्राप्त प्रपत्र 12/12 (क) का पूर्ण प्रविष्टियों सहित मतदाता पहचान पत्र के साथ लाएं, जिससे पोस्टल बैलेट के माध्यम से आप अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। 19 मई को मतदान समाप्ति के बाद दिए गए प्रारुप पर अपनी रिपोर्ट प्रेक्षक के अपलोकनार्थ व स्कूटनी के लिए राजकीय इंटर कालेज में विधान सभावार काउंटर पर जमा करेंगे। प्रेक्षक की अनुमति के बाद ही जाएंगे।

chat bot
आपका साथी