नर्सिंग होम पर छापा, संचालक व कर्मी फरार

शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में मानक के विपरीत धड़ल्ले से नर्सिंग होम संचालित हो रही है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 10:49 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 10:49 PM (IST)
नर्सिंग होम पर छापा, संचालक व कर्मी फरार
नर्सिंग होम पर छापा, संचालक व कर्मी फरार

देवरिया: शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में मानक के विपरीत धड़ल्ले से नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं। शिकायत मिलने पर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से एडीएमओ संजय चंद टीम के साथ देवरिया रामनाथ स्थित श्रद्धा नर्सिंग होम पहुंचे और अस्पताल की जांच किए। कार्रवाई के दौरान संचालक व कर्मी मौके से फरार हो गए। नर्सिंग होम में मरीजों के बीच अफरा-तफरी मच गई।

अस्पताल में कुल पंद्रह मरीज भर्ती थे जिनका आपरेशन किया गया था। अस्पताल में मानक के अनुरूप कोई व्यवस्था नहीं थी। न तो कोई चिकित्सक मिला और न ही कोई पैरा मेडिकल स्टाफ। एसीएमओ ने कई बार भर्ती मरीजों से संचालक व पैरा मेडिकल स्टाफ के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया, लेकिन किसी मरीज ने मुंह नहीं खोला। हालांकि मरीजों के बारे में टीम ने जानकारी ली और उसे नोट किया। एसीएमओ ने बताया कि अस्पताल का पंजीकरण है, लेकिन सीजर करने का इनको कोई अधिकार नहीं है। किसने आपरेशन किया यह कोई बताने को तैयार नहीं है। पंजीकरण रद्द करने की संस्तुति की जा रही है। टीम में सीएमओ कार्यालय के अरुण शाही, एमपी तिवारी, सरोज तिवारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी