आडिट आख्या न देने पर 64 गांवों के सचिवों को नोटिस

जिला पंचायत राज अधिकारी ओमप्रकाश पांडेय ने 64 ग्राम पंचायतों के वर्तमान और तत्कालीन सचिवों को नोटिस जारी किया है। इन सचिवों द्वारा 2010-11 से ग्राम पंचायतों की आडिट परिपालन आख्या प्रस्तुत नहीं की है। अगर एक सप्ताह के अंदर आख्या प्रस्तुत नहीं करते हैं तो संबंधित गांव के तत्कालीन व वर्तमान सचिवों के वेतन से किस्त में कटौती करते प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी। जिले में कुल 64 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं, जिन्होंने 1.88 करोड़ खर्च कर उसका हिसाब नहीं दे रही ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 11:48 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 11:48 PM (IST)
आडिट आख्या न देने पर 64 गांवों के सचिवों को नोटिस
आडिट आख्या न देने पर 64 गांवों के सचिवों को नोटिस

देवरिया : जिला पंचायत राज अधिकारी ओमप्रकाश पांडेय ने 64 ग्राम पंचायतों के वर्तमान और तत्कालीन सचिवों को नोटिस जारी किया है। इन सचिवों द्वारा 2010-11 से ग्राम पंचायतों की आडिट परिपालन आख्या प्रस्तुत नहीं की है। अगर एक सप्ताह के अंदर आख्या प्रस्तुत नहीं करते हैं तो संबंधित गांव के तत्कालीन व वर्तमान सचिवों के वेतन से किस्त में कटौती करते प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी। जिले में कुल 64 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं, जिन्होंने 1.88 करोड़ खर्च कर उसका हिसाब नहीं दे रही हैं। डीपीआरओ ने समीक्षा बैठक के दौरान आडिट आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है, लेकिन किसी ने आडिट आख्या प्रस्तुत नहीं किया है। इसको गंभीरता से लेते हुए डीपीआरओ ने नोटिस जारी कर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

chat bot
आपका साथी