नेपाल ने मऊ को हराकर सेमीफाइनल मैच जीता

भागलपुर विकास खंड के बाबा रामदास खेल मैदान पर चल रहे स्व. शैलेंद्र मल्ल मेमोरियल आल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता के सेमी फाइनल में गोरखा स्पोर्टिंग क्लब नेपाल की टीम ने यंग स्पोर्टिंग क्लब मऊ को एक-शून्य से तथा दूसरे सेमीफाइनल में गाजीपुर की टीम ने बलिया को तीन गोल से हराकर प्रतियोगिता के फाइनल मैच में प्रवेश कर लिया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 11:25 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 11:25 PM (IST)
नेपाल ने मऊ को हराकर सेमीफाइनल मैच जीता
नेपाल ने मऊ को हराकर सेमीफाइनल मैच जीता

देवरिया : भागलपुर विकास खंड के बाबा रामदास खेल मैदान पर चल रहे स्व. शैलेंद्र मल्ल मेमोरियल आल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता के सेमी फाइनल में गोरखा स्पोर्टिंग क्लब नेपाल की टीम ने यंग स्पोर्टिंग क्लब मऊ को एक-शून्य से तथा दूसरे सेमीफाइनल में गाजीपुर की टीम ने बलिया को तीन गोल से हराकर प्रतियोगिता के फाइनल मैच में प्रवेश कर लिया। प्रतियोगिता के पहले राउंड के सेमीफाइनल मैच में नेपाल की टीम ने टास जीता। इसके बाद शुरू हुए मैच में पहले हाफ तक दोनों टीम जीत के लिए संघर्ष करती रही। दूसरे हाफ में नेपाल की टीम ने एक गोल मऊ की तरफ कर टीम को बढ़त दिला दी। अंतिम दौर तक मऊ की टीम गोल उतारने का प्रयास की, लेकिन सफल नहीं हो सकी। इस तरह नेपाल की टीम फाइलन में पहुंच गई। पहले राउंड की प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर पंचायत लार के अधिशासी अधिकारी राजननाथ तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। वहीं दूसरे राउंड का सेमीफाइनल गाजीपुर और बलिया के बीच खेला गया, जिसमें गाजीपुर की टीम ने पहले हाफ के मैच में बलिया के तरफ तीन गोल कर टीम को जीत की तरफ अग्रसर कर दिया। दूसरे हाफ का मैच शुरू होने के बीस मिनट बाद बलिया की टीम ने एक गोल उतार कर मैच को रोमाचंक बना दिया। इसके बाद गाजीपुर ने फिर एक गोल कर मैच को चार-एक से जीत लिया। दूसरे राउंड के मुख्य अतिथि रहे सपा नेता व ब्लाक प्रमुख सीयर विनय प्रकाश अंचल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनको प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर हैदर अली, संजीत मिश्र, राम नारायण प्रसाद, ¨मटू यादव, लालू यादव, गुड्डू यादव, आशुतोष मिश्र, वाचस्पति मिश्र, राज नारायण, छोटू आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी