मनरेगा का कार्ययोजना तैयार करने में जुटे पंद्रह विभाग

पंद्रह विभागों में मनरेगा से कार्य कराया जाएगा। विभागों को 15 नवंबर तक कार्ययोजना तैयार की जानी है। यह कार्ययोजना वर्ष 2019-20 के लिए तैयार की जा रही है। कार्ययोजना तैयार करते समय ग्राम पंचायतों के नाम, अनुमानित लागत व मानव दिवस को दर्शाना होगा। वन विभाग, लघु ¨सचाई, ¨सचाई विभाग, जिला पंचायत राज अधिकारी समेत कुल 15 विभागों को शामिल किया गया है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 10:55 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 10:55 PM (IST)
मनरेगा का कार्ययोजना तैयार करने में जुटे पंद्रह विभाग
मनरेगा का कार्ययोजना तैयार करने में जुटे पंद्रह विभाग

देवरिया : पंद्रह विभागों में मनरेगा से कार्य कराया जाएगा। विभागों को 15 नवंबर तक कार्ययोजना तैयार की जानी है। यह कार्ययोजना वर्ष 2019-20 के लिए तैयार की जा रही है। कार्ययोजना तैयार करते समय ग्राम पंचायतों के नाम, अनुमानित लागत व मानव दिवस को दर्शाना होगा। वन विभाग, लघु ¨सचाई, ¨सचाई विभाग, जिला पंचायत राज अधिकारी समेत कुल 15 विभागों को शामिल किया गया है।

ग्राम्य विकास विभाग के प्रमुख सचिव ने मनरेगा के पैसे से अन्य विभागों में कार्य कराने के लिए कार्ययोजना तैयार कराने का फरमान जारी किया है। जिलाधिकारी ने पंद्रह विभागों को पत्र जारी कर कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया है। मनरेगा अधिनियम के तहत ग्राम पंचायत में कराए जाने वाले सभी कार्यों पर ग्राम पंचायत से अनुमोदन कराना होगा। मनरेगा कंजर्वेंस के तहत कार्य कर रहे सभी विभागों के लिए श्रम बजट निर्माण की समय सारिणी महत्वपूर्ण होगी। योजना के तहत कराए जाने वाले कार्यों की प्राथमिकता प्रदान करते हुए महत्वपूर्ण कार्यों जैसे आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, पौधरोपण, नदियों का पुनरुद्धार, पूर्व में संचालित ग्रामीण हाट बाजारों का स्तरोन्नयन, व्यक्तिगत लाभार्थीपरक कार्य, वर्मी या नेडप, कंपोस्ट आदि परियोजनाओं के चयन की कार्यवाही संबंधित विभागों के माध्यम से संपादित की जानी है। ग्राम पंचायतों में जो कार्य कराए जाने वाले हैं। उसको शेल्फ आफ प्रोजेक्ट में शामिल करते हुए ग्राम पंचायत से अनुमोदन प्राप्त करना होगा और 15 नवंबर तक मनरेगा सेल में हार्ड एवं साफ्ट प्रति में उपलब्ध कराना अनिवार्य है। इसमें कार्य का नाम, कार्य संपादन वाली ग्राम पंचायत का नाम, विकास खंड का नाम, अनुमानित लागत, अनुमानित मानव दिवस का ब्योरा देना होगा।

------------------------------------------------

कार्ययोजना बनाने वाले विभाग

देवरिया : प्रभागीय निदेशक, अधिशासी अभियंता ¨सचाई खंड दो, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण प्रांतीय खंड, निर्माण खंड, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्य खंड दो, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, सहायक निदेशक रेशम, भूमि संरक्षण अधिकारी, सभी खंड विकास अधिकारी को वर्ष 2019-20 के लिए कार्ययोजना तैयार करनी है।

--------------------------------------------------

chat bot
आपका साथी