लूट कांड का पर्दाफाश, अंतरराज्यीय लुटेरे गिरफ्तार

दो माह पूर्व बनकटा थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग स्थित जन सेवा केंद्र से दो लाख चालीस हजार रुपये मोबाइल फोन लूट का पुलिस ने बुधवार को पर्दाफाश कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Nov 2019 10:39 PM (IST) Updated:Wed, 06 Nov 2019 10:39 PM (IST)
लूट कांड का पर्दाफाश, अंतरराज्यीय लुटेरे गिरफ्तार
लूट कांड का पर्दाफाश, अंतरराज्यीय लुटेरे गिरफ्तार

देवरिया: दो माह पूर्व बनकटा थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग स्थित जन सेवा केंद्र से दो लाख चालीस हजार रुपये, मोबाइल फोन लूट का पुलिस ने बुधवार को पर्दाफाश कर दिया है।

पुलिस लाइन में एसपी डा. श्रीपति मिश्र ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दो लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उनके पास से लूट के 58 हजार रुपये, एक अपाची मोटरसाइकिल, एक मोबाइल व एक तमंचा, दो कारतूस बरामद किया गया है। घटना का पर्दाफाश करने पर पुलिस टीम को एडीजी जोन ने 15 हजार व एडीजी रेंज ने 10 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।

चार सितंबर 19 को आफताब आलम निवासी रामपुर बुजुर्ग अपने जन सेवा केंद्र में बैठे थे कि मोटरसाइकिल से बदमाश आए और मोबाइल, लैपटाप व नकदी लूट कर फरार हो गए। आफताब की तहरीर पर बनकटा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। मुखबिर की सूचना पर सर्विलांस टीम, स्वाट टीम, व बनकटा पुलिस पहुंची और लाल रंग की अपाची से दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम अरुण सिंह पटेल पुत्र विरेंद्र व उसके भाई विजय सिंह पटेल निवासी सलेमगढ़ बाजार थाना तरया सुजान जिला कुशीनगर बताया। अभियुक्तों ने घटना को अंजामा देना स्वीकर किया है। अभियुक्तों के अनुसार इस मामले में रत्नेश कुमार उर्फ राका पुत्र केदार राम निवासी लक्ष्मीपुर अंदर ढाला थाना नगर, जिला सिवान, बिहार, रुपेश कुमार पुत्र देव कुमार निवासी शंकरपुर थाना असाव जिला सिवान बिहार व बबलू प्रसाद निवासी सिवान, शशि प्रकाश शाही पुत्र शिवनाथ शाही निवासी अटमा महादेव थाना हथुआ, गोपालगंज, बिहार, बसंत कुमार पुत्र परमिदर निवासी देवपुर थाना रघुनाथपुर जिला सिवान बिहार भी शामिल रहे हैं। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाश सगे भाई हैं। यह गिरोह उत्तर प्रदेश व बिहार में लूट की घटनाओं को अंजाम देता था।

chat bot
आपका साथी